नवादा (सदर) : सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्यक्रम ऑपरेशन भूमि दखल देहानी व अभियान बसेरा के अंतर्गत सभी प्रकार की योजनाओं द्वारा बंदोबस्त की गयी भूमि की सूची को अपडेट करना है. इसके बाद जिन्हें भूमि पर दखल कब्जा नहीं है, उन्हें दखल दिलाना है. बसेरा योजना अंतर्गत सभी सुयोग्य श्रेणी को वास भूमि उपलब्ध करानी है. इस अभियान को ससमय पूरा करने के लिए प्रत्येक बुधवार को अंचलों में कैंप लगाया जाता है.
Advertisement
हर हाल में दिसंबर तक पूरा करें बंदोबस्ती का लक्ष्य
नवादा (सदर) : सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्यक्रम ऑपरेशन भूमि दखल देहानी व अभियान बसेरा के अंतर्गत सभी प्रकार की योजनाओं द्वारा बंदोबस्त की गयी भूमि की सूची को अपडेट करना है. इसके बाद जिन्हें भूमि पर दखल कब्जा नहीं है, उन्हें दखल दिलाना है. बसेरा योजना अंतर्गत सभी सुयोग्य […]
शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने 31 दिसंबर तक हर हाल में इसका लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही इसके लिए शनिवार को डीआरडीए के सभाकक्ष में दो पालियों में जिले के सभी राजस्व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. शनिवार को एक बजे से रजौली अनुमंडल व तीन बजे से नवादा सदर अनुमंडल के कर्मचारियों का कार्यशाला आयोजित किया जायेगा.
अपर समाहर्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा व रजौली, डीसीएलआर नवादा व रजौली, प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक होंगे. डीएम ने बुधवार के अलावा 22,26 व 28 दिसंबर को प्रत्येक हल्का में कैंप लगाने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सभी सीओ को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि कैंप में आये सभी मामले उसी दिन निबटाये जायेंगे.
आम लोगों को सहूलियत के साथ उनका हक मिलना चाहिये. इस काम में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों व पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. बढ़ते ठंड को देखते हुए डीएम ने सभी सीओ को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में कहां-कहां अलाव जला रहे हैं इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय में अनिवार्य रूप से भेजे.
बैठक में अपर समाहर्ता महर्षि राम, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली अजय तिवारी, वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी राजस्व वीणा कुमारी, डीसीएलआर नवादा नंद किशोर चौधरी, डीसीएलआर रजौली, डीपीआरओ परिमल कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement