नवादा : जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मो कमरूजम्मा ने बिहार बंद पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की व कहा कि इस कार्यक्रम से भाजपा का कद छोटा हुआ है. पूर्व सचिव मो एजाज अली ने भी बंद को विफल बताया है.
इधर, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जीवन लाल चंद्रवंशी ने बंद को पूरी तरह विफल बताया. उन्होंने कहा कि बंद से भाजपा बेनकाब हुई है. राज्य की शांति व अमन चैन को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धमकी देकर दुकानें बंद करवायी है.
मो अनवर भट्ट ने कहा कि बंद का कोई असर नहीं रहा. आम दिनों की तरह लोग बाजार व सड़कों पर दिखे. जदयू के प्रदेश महा सचिव मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि आम जनता ने बंद को नकारा है.
उन्होंने कहा कि बिहार कपरूरी व जय प्रकाश की भूमि है. यहां नरेंद्र मोदी नहीं चलेंगे. उन्होंने कहा कि महावीर व बुद्ध की भूमि पर सांप्रदायिकता की बात बेईमानी है. उन्होंने बंद को पूरी तरह विफल बताया.