नवादा : थोड़ा सा पानी दे दो भैया बच्चे को पिलाना है. पानी नहीं है. पानी पीना है तो बोतल खरीद लें. ऐसा नजारा जिला मुख्यालय में अवैध तरीके से संचालित बस स्टैंडों में देखने को मिल रहा है.
प्रत्येक दिन सैकड़ों यात्रियों को पेयजल के लिए हलकान होना पड़ता है. नगर के पार नवादा, खुरी नदी पुल के सद्भावना चौक, भगत सिंह चौक, सदर अस्पताल के पास, मिर्जापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास आदि स्थानों पर विभिन्न स्थानों के लिए गाड़ियां खुलती है.
यहां से हजारों यात्री प्रतिदिन आते-जाते हैं. लेकिन, इन स्थानों पर यात्री सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. आसपास के ठेला, खोमचा वालों से पानी मांगने को लेकर अक्सर तू-तू, मैं-मैं होती रहती है. गरमी के कारण पेयजल की सबसे अधिक समस्या होती है.