नवादा : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना कार्य को संपन्न कराने के लिए नगर भवन में माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये पर्यवेक्षक पीयूष सिंह ने मतगणना प्रक्रिया की सूक्ष्म निगरानी करने व मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरतने पर ध्यान देने को कहा. साथ ही एवीएम की तकनीकी जानकारी के साथ प्रपत्र 17 सी के बारे में भी माइक्रो ऑब्जर्वर को विस्तार से बताया गया. कुल 120 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया, जो मतगणना कार्य में रहेंगे. सभी को प्रपत्र 17 सी दिया गया.
प्रशिक्षण के दौरान किस प्रकार मतगणना में सूक्ष्म निगाह रखना है. इसकी बारीकियों से अवगत कराया गया. डीडीसी रामेश्वर सिंह ने मतगणना के व्यावहारिक व तकनीकी प्रक्रिया के बारे में बताया व डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार ने माइक्रो ऑब्जर्वर के दायित्वों का बोध कराया. गौरतलब है कि 16 मई को शहर के केएलएस कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जाना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटी है.