जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने की समीक्षा
Advertisement
घरों में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने पर नहीं मिलेगा किराया
जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने की समीक्षा भवन होने पर भी निजी घरों में चल रहे कई केंद्र सेविका-सहायिकाओं के रिक्त पदों पर होगी बहाली नवादा : शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर एक सप्ताह में प्रतिवेदन दें. ये बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित आइसीडीएस की बैठक में सभी […]
भवन होने पर भी निजी घरों में चल रहे कई केंद्र
सेविका-सहायिकाओं के रिक्त पदों पर होगी बहाली
नवादा : शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर एक सप्ताह में प्रतिवेदन दें. ये बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित आइसीडीएस की बैठक में सभी उपस्थित सीडीपीओ से कहीं.आंगनबाड़ी केंद्रों की निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि 988 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण सीडीपीओ द्वारा किया गया. इसमें 281 आंगनबाड़ी केंद्रों में कमियां पायी गयीं.डीएम ने निर्देश दिया कि उपरोक्त सभी 281 आंगनबाड़ी केंद्रों का बीडीओ व सीओ द्वारा पुन: एक बार निरीक्षण कराएं. गौरतलब हो कि जिले में कुल 2167 आंगनबाड़ी केंद्र हैं.
डीएम ने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें.आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की समीक्षा में यह पाया गया कि कई आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण होने के बावजूद भी अब तक आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवन में ही चल रहे हैं. डीएम ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण हो गया है, वह अपने निर्मित भवन में शिफ्ट हो जाएं. उन्होंने ऐसे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के किराये भुगतान पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही भवन में शिफ्ट नहीं करनेवाली सेविकाओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. डीएम ने निर्देश दिया कि सेविका व सहायिकाओं के रिक्त पदों का आकलन कर सभी सीडीपीओ दो दिनों के अंदर अपना प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध करायेंगी. उन्होंने आईसीडीएस के डीपीओ को नौ दिसंबर तक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया. डीएम द्वारा सभी सीडीपीओ को यह भी निर्देश दिया गया कि प्रत्येक परियोजना से 10-10 भूमि विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सीओ से संपर्क कर भूमि उपलब्ध होने के पश्चात जिला मुख्यालय को सूचित करेंगी. ताकि, वेदांता फाउंडेशन द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण करवाया जा सके.उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement