Advertisement
रन फॉर यूनिटी में नवादावासियों में दिखा जोश
एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सोच को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प भारत माता की जय, वंदेमातरम का नारा लगाते हुए हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले लोग नवादा नगर : सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जिला भर में मनाया गया. जयंती के अवसर पर हर […]
एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सोच को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
भारत माता की जय, वंदेमातरम का नारा लगाते हुए हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले लोग
नवादा नगर : सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जिला भर में मनाया गया. जयंती के अवसर पर हर ओर कार्यक्रमों की धूम रही. नगर में 142वें सरदार पटेल जयंती समारोह को लेकर संघ परिवार के विभिन्न संगठनों के द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया.
बच्चों से लेकर बड़े तक माथे में एक भारत श्रेष्ठ भारत की पट्टी लगाये हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए सड़कों पर उतरे. टीचर ट्रेनिंग स्कूल कैंपस से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. जहां सबसे पहले सरदार पटेल के तस्वीर व महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. भारतीय जनता पार्टी,भारत विकास संघ, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती सहित अन्य कई संगठनों के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को मन की बात कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग लेने का आह्वान किया था. मंगलवार की सुबह टीचर ट्रेनिंग स्कूल से आयोजित दौड़ नगर के प्रसाद बिगहा, मेन रोड, लाल चौक, पार नवादा गया रोड, बड़ी दरगाह नया पूल होते हुए पुरानी कचहरी रोड, विजय बाजार से समाहरणालय होते हुए दुबारा टीचर ट्रेनिंग स्कूल में आकर यह कार्यक्रम समाप्त हुआ. इसके पहले हिसुआ विधायक अनिल सिहं, भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू, मुन्ना प्रसाद, आरपी साहु, प्रदीप कुमार, अंकित शाही, कैलाश विश्वकर्मा आदि की देखरेख में यूनिटी दौड़ शुरू किया गया.
आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी के रूप में अरविन्द गुप्ता तथा संयोजक के रूप में विकास कुमार ने काम किया. राष्ट्रीय एकता दौड़ में प्रो. विजय कुमार सिन्हा, केदार सिंह, नवीन केसरी, अर्जून राम, रंजीत यादव, कृष्ण मुरारी, रंजय कुमार, रामचंद्र कुमार सोनी, पप्पू साव, राजेन्द्र सिंह, रामपदारथ सिंह, राधेश्याम चौधरी, जितेन्द्र बब्लू, पंकज कुमार मुन्ना, सुरज कुमार, सुबोध कुमार, अजय कुमार सहित भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष आदि मौजूद थे.
सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर हुई चर्चा. सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि लौह पुरुष की संज्ञा पाने वाले सरदार पटेल के कारण ही आज भारत का यह स्वरूप देखने को मिल रहा है.
पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम आजादी के बाद सरदार जी ने ही किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है.
पटेल जी के बारे में बतलाते हुए जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक आरपी साहु तथा मॉडर्न रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल के रामचंद्र कुमार सोनी ने कहा कि देश में आज लौह पुरूष जैसे व्यक्तित्व की ही आवश्यकता है, जो देश को एक सूत्र में बांधे रखते हुए इसे आगे बढ़ाने के लिए काम कर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement