Advertisement
अवैध खनन के मामले में वसूले गये साल लाख
जिला खनन विभाग अिधकारियों ने की कार्रवाई बालू उठाव पर रोक के बावजूद माफियाओं ने की अनदेखी पत्थर उत्खनन के खिलाफ भी सख्ती नवादा : जिले में हो रहे अवैध बालू व पत्थर खनन को लेकर विभाग ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है. विभाग ने अगस्त माह से पांच सितंबर तक बालू खनन […]
जिला खनन विभाग अिधकारियों ने की कार्रवाई
बालू उठाव पर रोक के बावजूद माफियाओं ने की अनदेखी
पत्थर उत्खनन के खिलाफ भी सख्ती
नवादा : जिले में हो रहे अवैध बालू व पत्थर खनन को लेकर विभाग ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है. विभाग ने अगस्त माह से पांच सितंबर तक बालू खनन में 30 हजार व पत्थर अवैध खनन में 6.77 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर तीन माह के लिए बालू खनन पर रोक लगायी गयी है. ऐसे में अवैध खनन करनेवालों पर कार्यवाई तेज कर दी गयी है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को अकबरपुर पंचरूखी निवासी रघुवीर यादव पर अवैध खनन बालू खनन करने के आरोप में स्थानीय थाने में केस किया गया है. पुलिस की मिली भगत से उसने अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को भगा ले जाने में सफल रहा था. वह अकबरपुर के घुमई घाट से अवैध बालू खनन कर ले जा रहा था. उन्होंने अगस्त माह में हुई कार्रवाई को लेकर बताया कि अगस्त माह में बालू के लिये 14 बार छापेमारी की गयी. अाठ लोगों पर केस किया गया.
पांच लोगों की गिरफ्तारी तथा 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. पत्थर के अवैध खनन के साथ ओवरलोडिंग आदि मामलों में 29 बार छापेमारी, 30 वाहन जब्त तथा 6.77 लाख रुपये जुर्माना के तौर पर राजस्व की वसूली की गयी. इसके अलावा पांच सितंबर तक अवैध बालू खनन मामले में एफआईआर की गयी. उन्होंने बताया कि विभाग को अन्य श्रोतों से राजस्व वसूली होनी है, परंतु जिम्मेदार पदाधिकारी की शिथिलता के वजह से राजस्व वसूली में कमी आयी है.
उन्होने बताया कि ईंट भट्ठों से राजस्व वसूली को लेकर निबंधन कराना है, जिसका जिम्मा अंचल के सीओ को दिया गया, लेकिन उनकी शिथिलता के कारण यह ईंट भट्ठेदारों का निबंधन कार्य बिल्कुल धीमी है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले के कुल 14 अंचलों में मात्र 4 अंचलों से ही रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement