11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानपुर पुल टूटने से बुद्ध सर्किट बाधित

डीएम ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का दिया आदेश नवादा : अंतरराष्ट्रीय बुद्ध सर्किट बोधगया यानी बोधगया को जोड़ने वाली नवादा-गया मार्ग पर खानपुर गांव के समीप धर्नाजय नदी परबना पुल मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे एक भारी-भरकम ट्रक के गुजरने से ट्रक सहित पुल नदी में धंस गया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक व […]

डीएम ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का दिया आदेश
नवादा : अंतरराष्ट्रीय बुद्ध सर्किट बोधगया यानी बोधगया को जोड़ने वाली नवादा-गया मार्ग पर खानपुर गांव के समीप धर्नाजय नदी परबना पुल मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे एक भारी-भरकम ट्रक के गुजरने से ट्रक सहित पुल नदी में धंस गया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक व उपचालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों घायलाें को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही डीएम कौशल कुमार ने अधिकारियों को बुलाकर वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
निगम की लापरवाही से टूटी पुल: बताया जाता है कि निगम की लापरवाही के कारण पुल टूटने की घटना घटी है. अंग्रेजों के जमाने के बने इस पुल के बगल में नया पुल पिछले आठ साल से बनकर बेकार पड़ा हुआ है,लेकिन उसे चालू नहीं किया जा सका है.
नवनिर्मित पुल को चालू करवाने के लिए पुल के दोनों किनारे संपर्क पथ का निर्माण न तो पुल निगम ही कराया और ना ही पथ निर्माण विभाग विभाग करा सका. फलतः मंगलवार की अहले सुबह नवादा से गया की ओर जा रही ट्रक का वजन जर्जर पुल बर्दाश्त नहीं कर सका व पुल के धाराशायी होने से ट्रक नदी में गिर गया.
पुल टूटने से अंतरराष्ट्रीय बुद्ध सर्किट जाने वाली यह रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया. दर्जनों वाहन पुल के दोनों किनारे जाम में फंस गये. यह तो भगवान का शुक्र था कि ट्रक के जगह पर कोई यात्री बस नहीं था.
वरना पूरे जिले में कोहराम मच जाता. इस रास्ते से कोलकाता जाने के लिए दर्जनों बस गुजरती है, इसके अलावा प्रतिदिन बोधगया व राजगीर जाने के लिए विदेशी पर्यटकों का दर्जनों वाहन इस पुल से गुजरती है. गौरतलब है कि करीब सौ साल पुराना पुल का मरम्मत करा कर छोड़ दिया जाता था. लेकिन इस पर कोई गंभीर नहीं था. अंत में जिसका डर था वही हुआ कि पुल ने साथ छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें