Advertisement
प्रवासी मेहमान पक्षियों ने कुदरा में बनाया आशियाना
मेहमान पक्षी बने आकर्षण का केंद्र कुदरा. इन दिनों प्रखंड के स्टेशन व थाने के पास स्थित बरगद व पीपल के पेड़ों पर साइबेरियन प्रवासी पक्षियों ने अपना आशियाना बनाया है. साथ ही, यहां के लोगों के लिए मेहमान पक्षियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इन विशाल पेड़ों पर आशियाना बनाये मेहमान पक्षियों ने […]
मेहमान पक्षी बने आकर्षण का केंद्र
कुदरा. इन दिनों प्रखंड के स्टेशन व थाने के पास स्थित बरगद व पीपल के पेड़ों पर साइबेरियन प्रवासी पक्षियों ने अपना आशियाना बनाया है. साथ ही, यहां के लोगों के लिए मेहमान पक्षियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
इन विशाल पेड़ों पर आशियाना बनाये मेहमान पक्षियों ने क्षेत्र का दौरा कर अपने भोजन के लिए खेतों के मेढ़ों पर बैठ कर चारा के जुगाड़ में लगे रहे. शाम होते हीं प्रवासी मेहमान पक्षियां कुदरा के स्टेशन व थाना के समीप विशाल बरगद के पेड़ों पर अपना आशियाना बनाकर रहते हैं. इन मेहमान पक्षियों को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता रही. लोग पेड़ के पास से विदेशी पक्षियों को देखकर इनके नामों की जानकारी के बारे में एक दूसरे से पूछते दिखे.
कुछ लोगों ने इन मेहमान विदेशी पक्षियों का नाम जाघिल बताये तो कुछ ने इन्हें बड़ा बगुला बताया. इस प्रकार इन पक्षियों से पर्यावरण प्रदूषण से निजात मिलने की संभावना जतायी जाती है. ये पक्षियां फसलों को नुकसान पहुंचानेवाले कीड़े मकोड़े को खाकर फसलों को भी सुरक्षित बचा रहे हैं. वही, पेड़ पर बैठने वाले स्थानीय पक्षियां इनके मेहमानवाजी को लेकर अपना स्थान बदल दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement