Advertisement
बेलगाम अफसरों पर अंकुश की मांग उठी
भ्रष्टाचार रोकने के लिए समिति बनाने का सुझाव वारिसलीगंज : प्रखंड परिसर स्थित ट्रायसेम भवन में प्रमुख रवि देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. इसमें पूर्व की बैठक की संपुष्टि के साथ ही अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. कई सदस्यों ने बैठक के दौरान […]
भ्रष्टाचार रोकने के लिए समिति बनाने का सुझाव
वारिसलीगंज : प्रखंड परिसर स्थित ट्रायसेम भवन में प्रमुख रवि देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. इसमें पूर्व की बैठक की संपुष्टि के साथ ही अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
कई सदस्यों ने बैठक के दौरान पूर्व के पंसस की बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध किये गये कार्रवाई की जानकारी बीडीओ शंभु चौधरी से जानने का प्रयास किया. लेकिन, बीडीओ ने जानकारी नहीं होने की बात कही. क्योंकि बीडीओ का पदस्थापन एक माह पूर्व ही हुआ था. वहीं, सदस्यों द्वारा बेलगाम पदाधिकारियों पर अंकुश लगाने की मांग दोहराया. कई सदस्यों का आरोप था कि बैठक की सूचना नहीं मिली, जिस पर बीडीओ ने आगे से इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही. वहीं, आंगनबाड़ी, सरकारी विद्यालय, विद्युत सहित अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया. इसके लिए समिति बनाने की मांग की गयी.
बैठक में मौजूद जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा तमाम मुखियाओं से आग्रह किया गया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को धरातल पर अविलंब उतारा जाये. इस मौके पर जिला पार्षद अंजनी कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, उपप्रमुख अमरेश मिस्त्री, नागेंद्र राम, नीलम कुमारी, राज कुमार सिंह, कारु चौधरी, सुशीला देवी, शंकर साव, पंस सदस्य ललन कुमार, राहुल कुमार, विभूति कुमार, कुमारी नीलम सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement