13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसूली में लापरवाही पाये जाने पर नहीं बख्शे जायेंगे पदाधिकारी

समाहरणालय में आंतरिक संसाधन की बैठक आयोजित राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया गया निर्देश कई विभागों का प्रदर्शन अच्छा तो कई विभाग वसूली में पीछे नवादा : राजस्व वसूली में तेजी लाएं, ताकि ससमय शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके. उक्त बातें अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश ने समाहरणालय में आयोजित आंतरिक […]

समाहरणालय में आंतरिक संसाधन की बैठक आयोजित
राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया गया निर्देश
कई विभागों का प्रदर्शन अच्छा तो कई विभाग वसूली में पीछे
नवादा : राजस्व वसूली में तेजी लाएं, ताकि ससमय शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके. उक्त बातें अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश ने समाहरणालय में आयोजित आंतरिक संसाधन की बैठक में कही. इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित प्रवर्तन अवर निरीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को बैठक में अनुपस्थित होने के कारण स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया.
वहीं, एमभीआइ, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, वाणिज्यकर, माप-तौल, नीलाम पत्र पदाधिकारी आदि के द्वारा लक्ष्य से कम वसूली के कारण उन्हें चेतावनी देते हुए वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिये. इस दौरान वाणिज्यकर पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जीएसटी के कारण वर्तमान में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पायी है. लेकिन, आनेवाले समय में तेजी लाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. मतस्य पदाधिकारी ने बताया कि 437 सैरात में 205 सैरात ही बंदोबस्त हो पाये हैं तथा 232 सैरात का डाक होना बाकी है. उन्होंने कहा कि डाक पूरा होते ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, निबंधन पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी आदि का प्रदर्शन अच्छा पाया गया.
66 प्रतिशत वसूली किया गया है: इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद ने बताया कि वर्तमान में लक्ष्य का 66 प्रतिशत वसूली किया गया है. लेकिन, बकाया वसूली 7.2 प्रतिशत ही हो पायी है. उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों का होल्डिंग टैक्स काफी दिनों से बकाया है. इसके कारण बकाया वसूली का लक्ष्य काफी कम है. समेकित चेक रजौली के समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि लक्ष्य के विरुद्ध वसूली कम है.
प्रभारी पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि जीएसटी के कारण ट्रक का आवागमन कम है. इसके अतिरिक्त नगर पंचायत हिसुआ एवं वारिसलीगंज, औषधी निरीक्षक सहित अन्य सभी विभागों की वसूली एवं लक्ष्य की समीक्षा की गयी. अपर समाहर्त्ता ने कहा कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिला पदाधिकारी इसको लेकर काफी गंभीर हैं. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, जिला निलाम पत्र पदाधिकारी अनुपमा, डीसीएलआर रजौली अखिलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कृष्ण मुरारी, जिला खनन पदाधिकारी, वाणिज्यकर पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें