13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई

अनुश्रवण समिति की बैठक में एसडीओ ने दिखायी सख्ती रजौली : शुक्रवार को अनुमंडल सभागार में एसडीओ शंभु शरण पांडेय की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे. एसडीओ ने बताया कि इस बार जून महीने में जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानदारों पर कारवाई की गयी […]

अनुश्रवण समिति की बैठक में एसडीओ ने दिखायी सख्ती
रजौली : शुक्रवार को अनुमंडल सभागार में एसडीओ शंभु शरण पांडेय की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे. एसडीओ ने बताया कि इस बार जून महीने में जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानदारों पर कारवाई की गयी है.
सात अनुज्ञप्तिधारियों के विरुद्ध गंभीर आरोप के कारण प्राथमिकी दर्ज करायी गयी व पांच के विरुद्ध अनियमितता के कारण अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई हुई. इसके बाद डीलरों में सुधार है. उन्होंने कहा कि अगर पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध ठोस सबूत के साथ शिकायत मिलेगी, तो कार्रवाई की जायेगी.
खाद्यान्न के लिए आधार कार्ड जरूरी
जनप्रतिनिधियों की भत्ता राशि के लिए उपलब्ध नहीं कराये गये सदस्यों से खाता संख्या की मांग की गयी. यह भी कहा गया कि जिन सदस्यों द्वारा खाता संख्या उपलब्ध नहीं करायी जायेगी, उन्हें सरकार द्वारा दिये भत्ते की राशि से वंचित रहना पड़ेगा. इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होंगे.
बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से कूपन वितरण पर चर्चा की गयी. जुलाई 2017 से आधार कार्ड लिंक होने के बाद ही खाद्यान्न का आवंटन के अनुरूप वितरण होगा. आधार कार्ड से लिंक कराने से छूटे हुए लाभुकों के लिए सभी प्रखंडों में आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था करायी गयी है. जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि छूटे हुए लाभुकों को जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवा कर लिंक करवा लें, ताकि उन्हें खाद्यान्न मिल सके.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर हुई चर्चा
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गयी. लोगों ने कहा कि 15 अगस्त में आयोजित समारोह को भव्य बनाया जायेगा. बैठक में डीसीएलआर अखिलेश कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनंद प्रकाश, बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, सीओ अशोक कुमार रजौली थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, सीडीपीओ प्रेरणा कुमारी, जिला पर्षद सदस्य नरेश चौधरी, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार मुन्ना, संजय कुमार सिंह, अवधेश यादव, बालकृष्ण प्रसाद, कस्तुूरबा विद्यालय केी वार्डन रेखा कुमारी, वृजनंदन गिरी, विनय सिंह आदि दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें