13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को समय पर दें छात्रवृत्ति व पोषाहार

बच्चों की पोशाक को लेकर अभिभावकों से भी की पूछताछ हिसुआ : पटना वित्त संसाधन सचिव सह जिला प्रभारी सचिव एचआर श्रीनिवासन ने हिसुआ के भ्रमणशील पशु चिकित्सालय, बगोदर बुनियादी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच की. उनके साथ डीएम, एडीएम, एसडीओ, सीएस, डीपीओ समेत जिले और प्रखंड के अधिकारी भी उपस्थित […]

बच्चों की पोशाक को लेकर अभिभावकों से भी की पूछताछ
हिसुआ : पटना वित्त संसाधन सचिव सह जिला प्रभारी सचिव एचआर श्रीनिवासन ने हिसुआ के भ्रमणशील पशु चिकित्सालय, बगोदर बुनियादी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच की. उनके साथ डीएम, एडीएम, एसडीओ, सीएस, डीपीओ समेत जिले और प्रखंड के अधिकारी भी उपस्थित थे. पशु चिकित्सालय में स्टॉकों की जांच हुई. स्टॉक व वितरण रजिस्टर से पशुओं की दवाओं का मिलान कराया गया. उसके बाद बुनियादी विद्यालय का जायजा लिया गया़ वहां एमडीएम जांच के लिए वह सीधे रसोई घर में पहुंच गये.
बच्चों को भोजन कर लेने की जानकारी दी गयी. उसके बाद कक्षा में गये. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई व भोजन मिलने के बारे में पूछताछ की. इसके बाद छात्रवृत्ति की राशि व पोशाक की राशि मिलने और नहीं मिलने की जांच की. उन्होंने कहा कि योजनाओं में लापरवाही करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. बच्चे और बच्चियों से सवाल भी किये़ कब कितने पैसे मिले.
खाते से मिले या नकद. बच्चों की छात्रवृत्ति के पासबुक चेक किये गये. माता-पिता को बुला कर उनसे पैसा मिलने और न मिलने की बातें पूछी गयीं. बगोदर व लक्ष्मीपुर के बच्चों के माता-पिता से सघन पूछताछ की. मौके पर डीपीओ, बीइओ समेत अधिकारियों को फटकार भी लगायी और आवश्यक निर्देश दिये. उसी परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की गयी. केंद्र पर बच्चे उपस्थित थे. उसके बाद प्रभारी समेत उनकी टीम लक्ष्मीपुर गांव पहुंची़ वहां के लाभुकों से जनवितरण के राशन मिलने की पूछताछ की.
दर्जनों लाभुकों से चावल, गेहूं, केराेसिन मिलने की स्थिति पर सघन पूछताछ की. कई ग्रामीणों ने नहीं मिलने की शिकायतें भी रखीं. सामाजिक सुरक्षा के पेंशनरों से पेंशन की राशि के बारे में पूछताछ की. आधार नंबर और बैंक खाते को अपडेट करने पर बल दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच की गयी. यहां भी दवा के स्टॉकों का मिलान किया गया. चिकित्सक और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गयी. एक चिकित्सक डॉ स्वीटी कुमारी छुट्टी पर थीं. उनकी छुट्टी के आवेदन की भी जांच की. डीएम ने एक दिन पहले उनके ओपीडी करने की भी जानकारी ली. जांच से हिसुआ में दिन भर सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मचा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें