13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूर हाेगा अंधेरा, नहीं सूखेंगे लोगों के कंठ

रणनीति. विकास होगी प्राथमिकता, बोलीं चेयरमैन नवादा नगर : जन आकांक्षाओं को पूरा करने के संकल्प के साथ नये बोर्ड के मुख्य पार्षद और उनके सहयोगी पार्षद काम करने की बात कर रहे हैं. शहर की मूलभूत समस्याओं के प्रति सकारात्मक रूप से काम करते हुए प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को समाप्त करने की […]

रणनीति. विकास होगी प्राथमिकता, बोलीं चेयरमैन

नवादा नगर : जन आकांक्षाओं को पूरा करने के संकल्प के साथ नये बोर्ड के मुख्य पार्षद और उनके सहयोगी पार्षद काम करने की बात कर रहे हैं. शहर की मूलभूत समस्याओं के प्रति सकारात्मक रूप से काम करते हुए प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को समाप्त करने की रणनीति बनायी गयी है़ इसको लेकर चेयरमैन पूनम कुमारी गंभीर हैं़ नगर परिषद कार्यालय में भले ही टीम के लोगों ने कार्यभार नहीं संभाला है लेकिन काम को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं़ लोगों से मिलने जुलने के साथ भगवान के दर पर जाकर आशीर्वाद लेने का सिलसिला भी चल रहा है़
मुख्य पार्षद पूनम कुमारी ने कहा कि लगातार दो बार जीत दिला कर वार्ड 25 की जनता ने जो उपकार किया है, उसी का प्रतिफल है कि आज नगर के मुख्य पार्षद के रूप में वह चुनी गयी हैं. नगर में विकास कार्यों की रूपरेखा पर बातचीत करते हुए नये चेयरमैन ने कहा कि वह मुख्य रूप से साफ-सफाई, जाम की समस्या से मुक्ति, अतिक्रमण हटाने, वेंडर जोन बना कर फुट कर विक्रेताओं को नयी ताकत देने, रोशनी, पेयजल के साथ मुख्यमंत्री के सात निश्चय को आगे बढ़ायेंगी.
योजना बना कर होगा काम
33 वार्ड सदस्यों में से 23 सदस्यों ने सीधे तौर पर वोट देकर उन्हें मुख्य पार्षद चुना है़ इसके अलावा अन्य सभी सहयोगी वार्ड सदस्यों का भी साथ है़ निश्चित ही इस बार का बोर्ड सर्वानुमति बनाते हुए नगर क्षेत्र के विकास के काम को आगे बढ़ाया जायेगा़ जो भी योजनाएं बनेंगी उसके अनुपालन को लेकर पूरी ताकत लगा दी जायेगी़
ग्रामीण परिवेश से आयी महिला को मिला जिम्मा
नगर के मुख्य पार्षद के रूप में चुनी गयीं पूनम कुमारी मूलत: रोह प्रखंड के बलुआ गांव की रहनेवाली है. प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही करने के बाद नवादा में प्राइवेट स्कूल संचालक रविशंकर शास्त्री से उनकी शादी हुई. पति के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी को देखते हुए पूनम का भी सहयोग सामाजिक कामों में मिलता था. वर्ष 2012 में पति रविशंकर शास्त्री और परिवारवालों के साथ समाज के अन्य लोगों के कहने पर वार्ड 25 से चुनाव में भाग्य आजमाया और शानदार वोटों से जीत हासिल कर वार्ड पार्षद के रूप में चुनी गयीं. पिछले बोर्ड में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्शाते हुए वार्ड क्षेत्र में किये गये कामों का ही असर रहा कि दूसरी बार भी वार्ड क्षेत्र के लोगों ने उन्हें प्रतिनिधि बनाया़ आरक्षण कोटे में चेयरमैन का पद होने के बाद व्हाइट हाउस व अन्य सहयोगी वार्ड पार्षदों की पसंद पर पूनम कुमारी को मुख्य पार्षद के लिए चुना गया. पूनम कुमारी ने कहा कि गांव में रहते हुए राजनीति की कोई जानकारी नहीं थी. शादी के बाद जिस प्रकार से अपने पति को लोगों का सहयोग करते और प्राइवेट स्कूल के माध्यम से गरीब से गरीब लोगों को शिक्षा की रोशनी से रोशन करते देखी तब से समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली. बलुआ गांव में पिता मणिलाल सिंह और मां हेमंती देवी और नवादा ससुराल में ससुर रंजीत सिंह और सास कांति देवी का पूरा सहयोग उन्हें आगे बढ़ा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें