13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों की सफाई ठप, चारों ओर गंदगी से लोग बेहार

नप नहीं दे रही सफाई पर ध्यान नवादा नगर : सड़क पर फैली गंदगी यह प्रमाणित कर रही है कि शहर के मुख्य सड़कों पर न, तो नियमित झाड़ू लग रहे हैं और न ही कचड़े का उठाव हो पा रहा है. सोमवार को मेन रोड में सुबह से ही गंदगी का अंबार लगा रहा. […]

नप नहीं दे रही सफाई पर ध्यान
नवादा नगर : सड़क पर फैली गंदगी यह प्रमाणित कर रही है कि शहर के मुख्य सड़कों पर न, तो नियमित झाड़ू लग रहे हैं और न ही कचड़े का उठाव हो पा रहा है. सोमवार को मेन रोड में सुबह से ही गंदगी का अंबार लगा रहा. पूरी सड़क पर जहां तहां लिची, आम आदि फलों के छिलके दिखे. खास कर पुरानी बाजार तथा सब्जी बाजार के कॉर्नर के पास सबसे अधिक गंदगी दिखी.
सड़क पर लगातार गाड़ियों के परिचालन को रोक कर सफाई करा पाना भी संभव नहीं है. बाजार में बनाये गये तय शिड्यूल के अनुसार साफ-सफाई नहीं होने के कारण स्थिति और भी अधिक खराब हो रही है. नगर के प्रमुख सड़कों पर फलों व सब्जियों की गंदगी यूं ही फेंकने का काम किया जा रहा है. निर्वाचित वार्ड के पार्षद नये बोर्ड को बनाने में अपनी ऊर्जा लगा रहे हैं, जबकि सड़क पर साफ-सफाई ठप पड़ गयी है.
मेन रोड की हालत सबसे खराब: रमजान का पाक महीना तथा लगन त्योहार के कारण बाजार में भीड़-भाड़ बढ़ी हुई है. ऐसे में सड़कों पर पसरी गंदगी हर किसी को परेशान करती है.
सड़क पर फेंके गये फलों के गंदगी ज्यादा परेशानी बढ़ाती है. मेन रोड से पुरानी बाजार का कॉर्नर तथा सब्जी बाजार के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
नहीं हो रहा कचरे का उठाव: झाड़ू लगाने के बाद सभी कचरे को एक जगह इकट्ठा किया जाता है. इसके अलावा शहर में कई जगहों पर कचरा प्वाइंट भी बना हुआ है. कचरा प्वाइंट पर से कचरे का उठाव नहीं होने से भी परेशानी बढ़ती है. नगर के पुरानी बाजार फूल मंडी कॉर्नर, काली मंदिर के आगे, मेन रोड पुरानी बाजार कार्नर, प्रसाद बिगहा साहेब कोठी मंदिर कॉर्नर आदि कई ऐसे स्थान हैं, जहां कचरा प्वाइंट बने हुए हैं. नियमित रूप से इन प्वाइंट से यदि गंदगी का उठाव किया जाता, तो शहर की सूरत बदली दिखेगी, लेकिन हो नहीं रहा है.
प्रशासन का आदेश बेअसर: नगर पर्षद व जिला प्रशासन द्वारा सड़कों पर गंदगी फैलानेवालों से जुर्माना वसूलने की बात कही गयी थी. खासकर फल आढ़तियों को इसके लिए विशेष रूप से चेतावनी दी गयी थी. इसके बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं दिखता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में सफाई का शिड्यूल नहीं बदला गया है. पिछले कुछ दिनों से सफाई कर्मियों की कम उपस्थिति के कारण सफाई का काम प्रभावित हो रहा है. मेन रोड सहित शहर की दूसरी सड़कों की गंदगी की जानकारी मिली है. अनुपस्थित रहनेवाले कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.
कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें