पहल. जिले को शराब मुक्त बनाये जाने को लेकर उत्पाद विभाग का ब्लू प्रिंट तैयार
Advertisement
शराब माफिया पर चौकस नजर
पहल. जिले को शराब मुक्त बनाये जाने को लेकर उत्पाद विभाग का ब्लू प्रिंट तैयार शराब कारोबारी सीमावर्ती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का चयन कर वहां भारी पैमाने पर शराब की खेप रखी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में शराब धंधेबाजों ने अपने स्लीपर सेल खड़े कर लिये हैं. नालंदा जिले के सभी नक्सल प्रभावित […]
शराब कारोबारी सीमावर्ती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का चयन कर वहां भारी पैमाने पर शराब की खेप रखी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में शराब धंधेबाजों ने अपने स्लीपर सेल खड़े कर लिये हैं. नालंदा जिले के सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शराब के निर्माण इसे बेचे जाने की खबर को लेकर उत्पाद विभाग ने एक स्पाई टीम का भी गठन किया है
बिहारशरीफ : र्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद से उत्पाद विभाग की सक्रियता पूरे बिहार में अव्वल रही है. विभाग द्वारा अपने बनाये सिस्टम में थोड़ा बदलाव करते हुए अब शराब कारोबारियों को पकड़ने को लेकर एक नया ब्लू प्रिंट तैयार किया है.खबर है कि शराब से जुड़े कारोबारी अंगरेजी व देसी शराब की बड़ी खेप को शहरी क्षेत्रों में नहीं रखकर इसे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रख रहे हैं. शराब कारोबारी सीमावर्ती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का चयन कर वहां भारी पैमाने पर शराब की खेप रखी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में शराब धंधेबाजों ने अपने स्लीपर सेल खड़े कर लिये हैं. ये स्लीपर सेल शराब की खेप को सुरक्षित रखने के नाम पर शराब कारोबारियों से मोटी कमाई कर रहे हैं.
खुफिया सूचना के बाद विभाग अलर्ट: इस तरह की खुफिया सूचना के बाद उत्पाद विभाग खासा अलर्ट हो गया है. उत्पाद अधीक्षक राम बाबू के निर्देश पर तीन विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम का नेतृत्व वरीय उत्पाद दारोगा करेंगे. आवश्यकतानुसार टीम में खोजी कुत्ता को भी रखा जायेगा. नालंदा जिले के सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शराब के निर्माण इसे बेचे जाने की खबर को लेकर उत्पाद विभाग ने एक स्पाई टीम का भी गठन किया है. गोपनीयता बरकरार रखने को लेकर विभाग द्वारा शराब के भंडारण से संबंधित सूचनाएं सार्वजनिक नहीं की गयी है. उत्पाद विभाग द्वारा पिछले 1 से 19 मार्च तक जिले के कुल 220 स्थानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के ज्यादातर स्थान ग्रामीण क्षेत्रों से ही संबंध रखते हैं.छापेमारी के दौरान विभाग द्वारा 16 कांड दर्ज करते हुए 15 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
19 दिनों के छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की रेडिंग टीम द्वारा 50 लीटर शराब की बरामदगी की गयी.बताया जाता है कि पूर्व में शराब के धंधे से लिप्त कुछ लोग आज भी दूसरे राज्यों से शराब की बड़ी खेप लाने की फिराक में जुटे हैं.विभाग द्वारा ऐसे कुछ लोगों के नाम संज्ञान में आये हैं.
सीमावर्ती क्षेत्रों की खबरों को लेकर स्पाई टीम तैयार की गयी
नक्सल इलाकों की जानकारी पुलिस के साथ शेयर करेगा विभाग
जानकारियों को सत्यापित कराया जा रहा
उत्पाद अधीक्षक राम बाबू ने बताया है कि शराब से जुड़ी कई तरह की खुफिया जानकारी विभाग को मिल रही है.ऐसी जानकारियों को सत्यापित कराया जा रहा है. सत्यापन के बाद विभाग द्वारा गठित तीन विशेष टीम उक्त स्थानों पर छापेमारी करेगी. निकट भविष्य में विभाग को शराब के मामले में बड़ी कामयाबी मिलने जा रही है. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नजर जमाये हुए है.अगर किसी व्यक्ति के पास शराब से संबंधित किसी तरह की कोई जानकारी हो तो वह सीधा उत्पाद विभाग कार्यालय से संपर्क कर जानकारी मुहैया करा सकते हैं.विभाग उनके पते व नामों को गुप्त रखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement