13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रही नगर निगम की बैठक

प्रस्ताव पेश . 7.40 करोड़ राजस्व प्राप्ति का नगर निगम ने बनाया बजट नगर निगम ने पेश किया 73 करोड़ रुपये का बजट अगली बैठक में बजट को किया जायेगा पारित बिहारशरीफ : मंगलवार को हंगामे व शोर- शराबे के बीच नगर निगम की बजटीय बैठक का आयोजन किया गया. नगर निगम की ओर से […]

प्रस्ताव पेश . 7.40 करोड़ राजस्व प्राप्ति का नगर निगम ने बनाया बजट

नगर निगम ने पेश किया 73 करोड़ रुपये का बजट
अगली बैठक में बजट को किया जायेगा पारित
बिहारशरीफ : मंगलवार को हंगामे व शोर- शराबे के बीच नगर निगम की बजटीय बैठक का आयोजन किया गया. नगर निगम की ओर से नगर आयुक्त कौशल कुमार व मेयर सुधीर कुमार व सदस्यों की उपस्थिति में बजट को पेश किया गया. वित्तीय साल 2017-18 का पेश किया गया. नगर निगम ने कुल 72 करोड़ 94 लाख 9500 रुपये का बजट बनाया गया है. इसमें सात करोड़ 40 लाख 48 हजार 500 रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. साथ पूंजीगत भुगतान के लिए 79,10,00,000 को रखा गया है. राजस्व भुगतान के लिए 91,19,57,000 रुपये का प्रावधान किया गया है.
बजट को समीक्षा किये जाने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. इसके बाद पुन: बैठक कर बजट का अनुमोदन के लिए रखा जायेगा. किसी सदस्यों ने अगर ने बजट में सुझाव दिया, तो संशोधन के साथ रखा जायेगा. इसके बाद बैठक को अनुमोदित करा दिया जायेगा. हालांकि बैठक तो बजट को लेकर बुलायी गयी थी लेकिन चुनावी साल होने के कारण कई सदस्यों ने रोशनी के बल्ब से लेकर टेंडर राशि के भुगतान से लेकर अन्य मुद्दे को उठाया. कई सदस्यों ने कहा कि कई माह के बाद बैठक की जा रही है. रोशनी के लिए सीएफएल तक नहीं दी जा रही है. काम के बाद भी संवेदकों की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. सदस्यों ने यह भी आवाज उठायी कि राशि आने के बाद कार्य का टेंडर नहीं किया जा रहा है. सदस्यों की बातों को सुनने के बाद नगर आयुक्त व मेयर ने कहा कि दो करोड़ 36 रुपये से मुख्यमंत्री नली- गली योजना की तीसरे चरण के काम के लिए जल्द ही टेंडर की प्र्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा. रोशनी के लिए हर वार्ड में 15 सीएलएफ दिये जायेंगे.
बिहारशरीफ को खुले में शौच मुक्त करने का प्रस्ताव पारित : बिहारशरीफ को खुले में शौच मुक्त किये जाने का प्रस्ताव भी बैठक में नगर आयुक्त कौशल कुमार के द्वारा रखा गया. इसका सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की. डाटा के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में 55 सौ व्यक्तिगत और 16 सामुदायिक शौचालय बनाया गया है. ओडीएफ के प्रस्ताव को एक माह तक दावा- आपत्ति शहर के लोगों से मांगी जायेगी. दावा- आपत्ति आने पर निराकरण किये जाने के बाद उसे फिर से नगर निगम बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा.
बजट एक नजर में
राजस्व प्राप्ति 7,40,48,500
पूजींगत प्रात्यिां 1,03,81,50,000
कूल प्राप्तियां 1,70,18,48,000
राजस्व भुगतान 91,19,57,000
पूंजीगत भुगतान 7,91,00,000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें