Advertisement
मूर्ति बेचने आया युवक गिरफ्तार
पैमार नदी के के तट से हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार युवक जगदीशपुर गांव का बिहारशरीफ/बेन : बेन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को सौरे गांव के पास स्थित पैमार नदी के तट से मूर्ति बेचने के लिए आये युवक को मूर्ति के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार युवक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के […]
पैमार नदी के के तट से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार युवक जगदीशपुर गांव का
बिहारशरीफ/बेन : बेन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को सौरे गांव के पास स्थित पैमार नदी के तट से मूर्ति बेचने के लिए आये युवक को मूर्ति के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार युवक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी बिहारी साव के पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है.
काले पत्थर की करीब 20 किलो वजनी बरामद मूर्ति किस देवता (भगवान) की है. इसकी पहचान नहीं हो सकी है. मूर्ति के चेहरा कटा व खुरदरे होने से पहचान करने में परेशानी हो रही है.
गिरफ्तार युवक ने बताया कि मूर्ति उसकी घर की है. इस मूर्ति को बेचने के लिए बेन थाना क्षेत्र के सौरे गांव निवासी मनीष कुमार से 18 लाख में सौदा हुआ था. उसे मूर्ति को लेकर पैमार नदी पर बुलाया गया था. बबलू ने बताया कि मूर्ति को झोले में रखकर बाइक से वह पैमार नदी के तट पर आया था. वहां सौरे गांव के मनीष कुमार, विकास कुमार एवं एक अन्य युवक आया. मूर्ति देखने के बाद पैसा व एक अन्य मूर्ति को घर से लाने की बात कहकर मनीष चला गया.
गुप्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बबलू भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. इस दौरान विकास और एक अन्य युवक मौका पाकर भागने में सफल रहे. बेन के थानाध्यक्ष बिगाऊ राम ने बताया कि बाइक पर रखी मूर्ति को भी बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में जगदीशपुर गांव के बबलू व उसी गांव के चंदन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बबलू की बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement