बिहारशरीफ. अज्ञात अपराधियों ने एक 20 वर्षीया युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या गला दबा कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को एक सुनसान स्थान पर फेंक कर फरार हो गये. पुलिस ने युवती के शव को नालंदा जिले के वेन थाना क्षेत्र के सोनवर्षा खंधा से बुधवार की सुबह बरामद किया है. मृतका के गर्दन पर काले गहरे निशान के दाग पाये गये हैं. युवती ने हरे रंग की चेकदार सलवार सूट पहन रखी है. चिकित्सकों के अनुसार शव एक से दो दिन पुराना हो सकता है. शरीर के ऊपरी भाग में भी चोट के निशान पाये गये हैं.
कयास लगाया जा रहा है कि युवती के साथ किसी दूसरे स्थान पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या अपराधियों द्वारा कर के शव को उक्त स्थान पर लाकर फेंक दिया गया है. शव की बरामदगी के बाद वेन थाना पुलिस द्वारा शव की पहचान के अथक प्रयास किये गये, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है. जिस स्थान पर युवती का शव फेंका हुआ था, वहां संघर्ष के भी कोई निशान नहीं पाये गये हैं. मृतका अपने दाहिने पैर में एक चप्पल पाया गया है, जबकि दूसरा चप्पल नहीं था. वेन थाना पुलिस ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि युवती की हत्या किस स्थिति में की गयी. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में एक कांड दर्ज कर लिया है.