हरनौत : सोमवार को सीएम नीतीश कुमार अपने पुराने राजनीति सहयोगी प्रियरंजन सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में बस्ती गांव में सम्मिलित हुए. उन्होंने स्व सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. साथ ही उनके परिवार वालों व पत्नी प्रमीला सिंह, पुत्र राणा राकेश रंजन सिंह के अलावा दो पौत्र रिशव सिंह, रमेन्द्र सिंह एवं एक पौत्री अंकिता सिंह है. स्व. प्रियरंजन सिंह के पुत्र राणा राकेश रंजन सिंह ने बताया कि उनके पिता सीएम नीतीश कुमार के बेहद ही करीबी थे.
जेपी आंदोलन के समय से ही अभिन्य मित्रों में से एक थे. सीएम हजारों की भीड़ में भी उनके पिता करीब आकर व्यक्तिगत मिलकर सामाचार लेते थे. शुरुआती दिनों में सीएम उनके घर आया जाता करते थे. सीएम उनके घर विधायक बनने के बाद भी आये थे और आज सीएम होने के बाद भी आये हैं. श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान बस्ती गांव के ग्रामीणों ने एक कन्या उच्च विद्यालय एवं एक मुख्य द्वार बनाने की मांग की. ग्रामीण संतोष सिंह राणा ने बताया कि स्व. प्रियरंजन सिंह जिंदगी भर सीएम के समर्थक रहे हैं. उनके गांव में स्कूल एवं उनके नाम से ही मुख्य द्वार बनाया जाना उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.