राजगीर : मंंगलवार को आयोजित होने वाले कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संध्या राजगीर परिसदन पहुंचे. उनके राजगीर पहुुंचने पर जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार तांती, जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष विपिन कुमार यादव एवं जदयू नेता एवं कार्यकर्ताओं
ने गुलस्ता और बुके देकर उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं से हाल-चाल पूछ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कमरे में चले गए. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार, वीरेन्द्र कुमार विधायक रवि ज्योति,मखदूम कुंड के सचिव मोहम्मद आफताब आलम, मीरा कुमारी, सुल्तान अंसारी एवं मुन्ना मलिक सहित जदयू के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.