राजगीर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रिक्रुट प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में पुलिस उप महानिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राठौर ने सोमवार को नये प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. श्री राठौर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वर्ष 1998 के सीधे नियुक्त राजपत्रित अधिकारी हैं. इन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों एवं विदेश में भी अपनी सेवाएं दी है. श्री राठौर केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल के उत्कृष्ट प्रशासक एवं प्रशिक्षण के रूप में जाने जाते हैं. रिक्रुट प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में आगमन से पूर्व इन्होंने प्रशासक एवं प्रशिक्षण के रूप में केंद्रिय प्रशिक्षण महाविद्यालय ग्वालियर एवं रिक्रुट प्रशिक्षण केंद्र नीमच में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
बताया जाता है कि वर्ष 2016 में श्री राठौर के समक्ष नेतृत्व में रिक्रुट प्रशिक्षण केंद्र, केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल नीमच को भारत के सभी पुलिस आरक्षी प्रशिक्षण केंद्रों में से सर्वोत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र घोषित किया गया था. जिसके लिए इन्हें सर्वोत्कृष्ट पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के लिए गृह मंत्री से ट्रॉफि सम्मानित के साथ हीं 20 लाख रुपये के चेक प्रदान किया गया था. श्री राठौर ने केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल का प्रशिक्षण सदा विश्वस्तरीय रहा है.