11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ प्रशिक्षण कैंप के नये प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण

राजगीर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रिक्रुट प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में पुलिस उप महानिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राठौर ने सोमवार को नये प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. श्री राठौर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वर्ष 1998 के सीधे नियुक्त राजपत्रित अधिकारी हैं. इन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों एवं विदेश में भी अपनी सेवाएं दी […]

राजगीर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रिक्रुट प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में पुलिस उप महानिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राठौर ने सोमवार को नये प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. श्री राठौर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वर्ष 1998 के सीधे नियुक्त राजपत्रित अधिकारी हैं. इन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों एवं विदेश में भी अपनी सेवाएं दी है. श्री राठौर केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल के उत्कृष्ट प्रशासक एवं प्रशिक्षण के रूप में जाने जाते हैं. रिक्रुट प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में आगमन से पूर्व इन्होंने प्रशासक एवं प्रशिक्षण के रूप में केंद्रिय प्रशिक्षण महाविद्यालय ग्वालियर एवं रिक्रुट प्रशिक्षण केंद्र नीमच में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

बताया जाता है कि वर्ष 2016 में श्री राठौर के समक्ष नेतृत्व में रिक्रुट प्रशिक्षण केंद्र, केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल नीमच को भारत के सभी पुलिस आरक्षी प्रशिक्षण केंद्रों में से सर्वोत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र घोषित किया गया था. जिसके लिए इन्हें सर्वोत्कृष्ट पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के लिए गृह मंत्री से ट्रॉफि सम्मानित के साथ हीं 20 लाख रुपये के चेक प्रदान किया गया था. श्री राठौर ने केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल का प्रशिक्षण सदा विश्वस्तरीय रहा है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान रिक्रुट प्रशिक्षण केंद्र राजगीर अपने शैशावाकाल में है और वे अपने टीम के साथ इसे उत्कृष्टता की ओर ले जाने के लिए कृतसंकल्पित हैं. मूल रूप से राजस्थान के निवासी श्री राठौर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूरीभूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा बिहार में लागू किया शराबबंदी प्रशंसनीय है. नशा मुक्ति को लेकर 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में रिक्रुट प्रशिक्षण केंद्र राजगीर के सभी अधिकारी, पदाधिकारी और जवान भी हिस्सा लेंगे. इसके लिए नालंदा के पुलिस कप्तान से बात कि जायेगी.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र के सभी जवान एक विशेष ड्रेस कोड में रहेंगे. उन्होंने कहा कि यहां देश के अलग अलग राज्यों के जवान, अधिकारी व पदाधिकारी है. इससे पूरे देश में भी मानव श्रृंखला और बिहार में शराबबंदी का संदेश जायेगा. इस मौके पर कमांडेंट एमएएम रिजवान, उप कमांडेंट मनीष कुमार, जेएच मंडल, रंजीत कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट सौरभ कुमार, चिकित्सा अधिकारी डा. विनीत कुमार, डा. चंदन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें