बिहारशरीफ : स्थानीय कारगिल पार्क के समीप स्थित जिला नियोजन कार्यालय में निबंधन कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है. इससे बेरोजगारों को बाजार में चल रहे कैफे का रूख करना पड़ रहा है. यह स्थिति पिछले एक साल से बनी है. दरअसल नियोजनालय में भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी का इंटरनेट कनेक्शन चल रहा था. कार्यालय के कर्मी का कहना है कि इस संबंध में कई बार बीएसएनएल कार्यालय को सूचना दी गयी है. बावजूद अब तक लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया है.
दरअसल बीएसएनएल लाइन के कटे होने से इस कार्यालय में निबंधन कराने पहुंच रहे बेरोजगारों को घर लौटना पड़ रहा है. इसके अलावे इंटरनेट से संबंधित कई अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए हालांकि विभाग द्वारा अन्य कंपनियों का इंटरनेट सेवा लिया जा रहा है. लेकिन इस मद में विभाग को अतिरिक्त खर्च वाहन करना पड़ रहा है.