पहल. मानव शृंखला बनाने को निगम भी तैयार, दिन भर चलती रही बैठक
Advertisement
शहर को सात जाेनों में बांटा गया
पहल. मानव शृंखला बनाने को निगम भी तैयार, दिन भर चलती रही बैठक बिहाराशरीफ : मानव शृंखला को लेकर जिले में उत्साह चरम पर है. दिनभर सैकड़ों स्थानों पर बैठकों को दौर चलता रहता है. बुधवार को भी दिनभर बैठकों का दौर चलता है.मानव शृंखला को लेकर नगर निगम ने भी कमर कस लिया है. […]
बिहाराशरीफ : मानव शृंखला को लेकर जिले में उत्साह चरम पर है. दिनभर सैकड़ों स्थानों पर बैठकों को दौर चलता रहता है. बुधवार को भी दिनभर बैठकों का दौर चलता है.मानव शृंखला को लेकर नगर निगम ने भी कमर कस लिया है. मेयर से लेकर नगर आयुक्त तक बैठक करते रहे. नगर आयुक्त शहर के स्कूल प्रबंधकों के साथ दोपहर में बैठक कर रूट का निर्धारण किया, तो शाम में मेयर सुधीर कुमार ने नगर आयुक्त कौशल कुमार की मौजूदगी में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की. स्कूल प्रबंधन से लेकर वार्ड पार्षदों ने सहयोग करने का दावा किया. रूट के अनुसार शहर के स्कूल ने मानव शृंखला में हिस्सा लेने का वादा किया है.
सभी स्कूलों प्रबंधकों को भी जिम्मेवारी संभालने की बात कहीं है. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि शहर को सात जोनों में बांट कर मानव शृंखला बनायी जायेगी. मेयर सुधीर कुमार ने कहा कि मानव शृंखला बनाने में नगर निगम के सभी वार्ड पार्षदों ने सहमति दी है. वैसे तो छह किलोमीटर की मानव शृंखला बनाने की जिम्मेवारी नगर निगम को मिली है. इससे अधिक शृंखला बनायी जायेगी. मेन रोड,संपर्क पथ,प्रधान पथ पर भी मानव शृंखला बनायी जायेगी.अपने क्षेत्र में सभी वार्ड पार्षदों अपने समर्थक के साथ शृंखला में भाग लेंगे.
नगर निगम की ओर से निर्धारित स्थल
मामू भगीना से लेकर अस्पताल मोड़,अस्पताल मोड़ से लेकर भैंसासुर तक, अस्पताल चौक से लेकर लक्ष्मी पेट्रोल पंप तक,भैंसासुर से लेकर एसएस बालिका स्कूल तक, देवीसराय से लेकर भरावपर तक,भरावपर से लेकर नालंदा महिला कॉलेज तक, नालंदा महिला कॉलेज से लेकर पुलपर तक, पुलपर से लेकर कुमार सिनेमा तक, पुलपर से बीचली खंदकपर तक, सकुनत चौराहा से लेकर महलपर, महलपर से सालुगंज मोड़, सालूगंज मोड़ से अखाड़ा तक, अखाड़ा मोड़ से नदी मोड़, सोगरा कॉलेज से नदी मोड़,लक्ष्मी पेट्रोल पंप से भरावपर तक, अस्पताल चौक से एतवारी बाजार तक, सोहसराय से सहोखर बाइपास तक, भैंसासुर से कुमार सिनेमा तक, टेलीफोन एक्सचेंज से पोस्ट ऑफिस तक, नालंदा कॉलेज मोड़ से कुमार सिनेमा तक, रहुइ मोड़ से लोहगानी तक, समाहारणालय के पीछे नरये रोड, रहुइ मोड़ से अंबेर मोड़ तक,भैंसासुर मोड़ से सदरे आलम स्कूल तक
स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक करते नगर आयुक्त. वार्ड सदस्यों के साथ बैठक करते मेयर,नगर आयुक्त व वार्ड पार्षद
पतंगबाजी, नुक्कड़ नाटक भी होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement