11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघर में है बचत खाता तो ले सकते हैं एटीएम

बिहारशरीफ : यदि आपके पास डाकघर का बचत खाता है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब पैसे निकलने के लिए संबंधित डाकघर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. डाकघर में बचत खातों पर विभाग द्वारा एटीएम जारी किया जा रहा है. आपके पास डाकघर का बचत खाता है तो विभाग को आवेदन देकर एटीएम प्राप्त […]

बिहारशरीफ : यदि आपके पास डाकघर का बचत खाता है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब पैसे निकलने के लिए संबंधित डाकघर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. डाकघर में बचत खातों पर विभाग द्वारा एटीएम जारी किया जा रहा है. आपके पास डाकघर का बचत खाता है तो विभाग को आवेदन देकर एटीएम प्राप्त कर सकते हैं.

डाक विभाग द्वारा जारी किये गये एटीएम को डाकघर के एटीएम सेंटरों से पैसे निकाल सकते हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि डाकघर से जारी एटीएम का इस्तेमाल बैंकों के एटीएम सेंटरों में भी पैसे की निकासी के लिए किया जा सकता है. एक जनवरी 2017 से इनकी अनुमति मिल चुकी है. ऐसे में डाकघर में बचत खाता वाले उपभोक्ताओं को अब बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है. डाक विभाग नये बचत खातों के साथ ही पुराने बचत खातों के लिए भी एटीएम सुविधा दे रहा है.
जिन लोगों ने डाकघर में बचत खाता होने के बाद भी एटीएम नहीं लिया है, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल डाकघर में एटीएम के लिए आवेदन देना होगा. डाकघर में बचत खाते वाले उपभोक्ताओं को एटीएम की सुविधा तभी मिलेगी जब उनका जिस डाकघर में खाता है. वह कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ा होगा. नालंदा डाक प्रमंडल में अभी तक 34 डाक घर ही कोर बैंकिंग सिस्टम में जुड़े हैं. कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़े डाकघरांें के बचत खाता धारक ही एटीएम सेवा का लाभ उठा पायेंगे. वैसे विभाग द्वारा कोर बैंकिंग सिस्टम से वंचित डाकघरों को भी इस सिस्टम से जोड़ने की कवायद में जुटा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नालंदा डाक प्रमंडल के कुछ और डाकघर कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ जायेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी:
डाकघर के वैसे ग्राहक जिनके पास डाकघर का बचत खाता है अथवा जो नये बचत खाता खुलवाने वाले हैं. वे एटीएम सेवा का लाभ उठा सकते हैं. डाकघर के एटीएम का इस्तेमाल पैसे की निकासी के लिए बैंकों के एटीएम सेंटरों में भी की जा सकती है. इसकी अनुमति मिल चुकी है. डाकघर से एटीएम उनही शाखा डाकघरों द्वारा जारी किया जायेगा जो कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़े हैं.
विजय कुमार, डाक अधीक्षक, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें