Advertisement
सीएम की सुरक्षा में रहेंगे 50 दंडाधिकारी
शेखपुरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सुरक्षा 50 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. दो डीएसपी तथा सात पुलिस निरीक्षण की देखरेख में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार तथा एसपी राजेंद्र कुमार भील ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मुख्यमंत्री के आगमन के संबंध में पूरी जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस में जिला […]
शेखपुरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सुरक्षा 50 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. दो डीएसपी तथा सात पुलिस निरीक्षण की देखरेख में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है.
जिलाधिकारी दिनेश कुमार तथा एसपी राजेंद्र कुमार भील ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मुख्यमंत्री के आगमन के संबंध में पूरी जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस में जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे. बाद में जिला के दोनों आलाधिकारी ने मुख्यमत्री की सुरक्षा में लगाये गये दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों को भी संबोधित किया तथा इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिस करने की अपील की.
दोनों आलाधिकारियों ने इस संबंध में सुरक्षा मानकों को लेकर कई टिप्स भी दिये. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा को लेकर सबेरे यहां पहुंचेंगे तथा चेवाड़ा के बेलदरिया में सरकार द्वारा चलाये जा रहे सात निश्चयों के क्रियान्वयन का निरीक्षण करेंगे. एसपी ने बताया कि मौसम साफ रहने पर मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से चेवाड़ा पहुंचेंगे तथा वहां स्थल निरीक्षण के बाद लखीसराय के लिए रवाना हो जायेंगे. लौटने के क्रम में लखीसराय से शेखपुरा होते हुए शेखपुरा-शाहपुर मार्ग से राजगीर जायेंगे. मुख्यमंत्री के यात्रा मार्ग में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
चेवाड़ा के बेलदरिया को लिया सुरक्षा घेरे में
शेखपुरा. चेवाड़ा पंचायत के बेलदरिया टोला को सुरक्षा बलों ने घेरे में ले लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को इसी स्थान पर सरकार के सात निश्चयों के क्रियान्वयन से रू-ब-रू होंगे. 25 मिनट के संक्षिप्त दौरा में मुख्यमंत्री इस टोला के निवासी से विकास कार्यों की जानकारी लेंगे. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री सुरखा के डीआइजी ने गुरुवार को निरीक्षण किये जाने वाले क्षेत्र का भ्रमण किया.
डीआइजी के निर्देश पर हेलीपैड से लेकर बेलदरिया टोला को मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने संभाल लिया है. मुख्यमंत्री यहां हवाई मार्ग से 10.25 बजे पहुंचेंगे तथा विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद 10:50 बजे लखीसराय के लिए उड़ान भरेंगे. लखीसराय में भी विकास कार्य का निरीक्षण करने के बाद चेतना रैली को संबाोधित करेंगे तथा बाद में लखीसराय समाहरणालय में शेखपुरा और लखीसराय के जिला प्रशासन के मध्य समीक्षा बैठक करेंगे. वहां के बाद मुख्यमंत्री संध्या में शेखपुरा होकर राजगीर लौटेंगे.
मुख्यमंत्री लखीसराय में सभी सरकारी कार्य समाप्त कर सड़क मार्ग से लौटेंगे. मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से लौटने को लेकर भी प्रशासन तथा पुलिस द्वारा मार्ग में विशेष सुरक्षा के इंतजाम दिये गये हैं. मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के क्रम में प्रशासन तथा पुलिस द्वारा कोई भी कमी कहीं नहीं रखी गयी है. निरीक्षण स्थल को मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा के दायरे में लेने के बाद अगल-बगल तथा मार्ग की सुरक्षा को पुलिस ने अपने हाथों में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement