11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता के घर लाखों की चोरी

घटना अस्थावां थाने के डुमरावां गांव में भाजपा नेता विनोद सिंह का है घर, विनोद सिंह सपरिवार पटना में रहते हैं बिहारशरीफ/अस्थावां : अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी एवं भाजपा नेता विनोद सिंह के घर का ताला तोड़ कर सोमवार की रात्रि में करीब छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध […]

घटना अस्थावां थाने के डुमरावां गांव में
भाजपा नेता विनोद सिंह का है घर, विनोद सिंह सपरिवार पटना में रहते हैं
बिहारशरीफ/अस्थावां : अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी एवं भाजपा नेता विनोद सिंह के घर का ताला तोड़ कर सोमवार की रात्रि में करीब छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में विनोद सिंह ने अस्थावां थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. भाजपा नेता विनोद सिंह के डुमरावां स्थित घर में ताला लगा रहता हे. वे सपरिवार पटना के रामकृष्णा नगर के आदर्श कॉलोनी स्थित रोड नंबर चार इ में अपने निजी भवन में रहते हैं.
मौके का फायदा उठा कर चोर उनके डुमरावां स्थित घर का ताला तोड़ कर सारे कीमती सामान ले भागे. थाने में दिये गये आवेदन में विनोद सिंह ने कहा कि मंगलवार की सुबह उनके ग्रामीण सतीश कुमार ने मोबाइल पर सूचना दी कि उनके अस्थावां के डुमरावां स्थित मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. इस सूचना के बाद वे अपने भाई देवनंदन सिंह जो कि बगल के घर में रहते हैं, उनको फोन कर घर देखने के लिए कहा. भाई ने बताया कि मेन गेट के अलावा अंदर के कमरों का सभी ताला टूटा हुआ है एवं घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं.
किसी ने सारा कीमती सामान चोरी कर लिया है. भाई की इस सूचना पर वे सपरिवार पटना से डुमरावां के लिए रवाना हो गये. प्राथमिकी में विनोद सिंह ने कहा है कि चोरों ने सबसे पहले बैठक खाने में लगे ग्रिल का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और फिर मेन गेट का ताला तोड़ दिया, फिर दूसरे फ्लोर के दो कमरे का ताला तोड़ कर सारे कीमती सामान ले भागे. पीड़ित विनोद सिंह ने कहा है कि घर में रखे ढाई किलो के चांदी के बरतन, कांसे का बरतन सेट, पीतल का बरतन सेट, एक्स मिक्सर ग्राइंडर, आयरन, दो भर सोना के नेथ, एलसीडी टीवी एवं 15 हजार रुपये नकद चोरों ने ले भागे हैं. इस संबंध में अस्थावां के थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें