11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे चरण की निश्चय यात्रा कल, तैयारी अंतिम चरण में

चेतना सभा पुलिस लाइन, तो समीक्षा बैठक हरदेव भवन में बिहारशरीफ : छठे चरण के निश्चय यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को नालंदा आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर जोरों से तैयारी की जा रही है. निश्वय यात्रा के दौरान, सात निश्चय की प्रगति का जायजा क्षेत्र भ्रमण करके लिया जायेगा. अधिकारियों के […]

चेतना सभा पुलिस लाइन, तो समीक्षा बैठक हरदेव भवन में

बिहारशरीफ : छठे चरण के निश्चय यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को नालंदा आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर जोरों से तैयारी की जा रही है. निश्वय यात्रा के दौरान, सात निश्चय की प्रगति का जायजा क्षेत्र भ्रमण करके लिया जायेगा. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

निश्वय यात्रा के तहत सबसे पहले सीएम क्षेत्र भ्रमण करेंगे. इसके बाद चेतना सभा में जनता से फीड बैंक लेंगे. तत्प›श्चात अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी गयी है. सरकार के सात निश्वय के सभी योजना का लाभ लोगों को दिलाये जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा रहा है. जिले के खुले में शौच मुक्त कराने की हो या डीआरसीसी से योजना का लाभ दिलाये जाने का. स्मार्ट गांव के तहत सिलाव के भुई और पनहेतया को हर तरह की बुनियादी सुविधाएं प्रदान करायी गयी है.

गांव को गंदगी से मुक्त रखने के लिए कचरा प्रबंधन भी किया गया है. इस तरह की मुहिम गांव करना हालांकि चुनौती का काम है मगर डीएम डॉ त्याग राजन की मेहनत से कामयाबी मिली है. गांव को एकदम से चकाचक कर दिया गया है. गांव को शहरों की तरह चकाचक कर दिया गया है. हर तरह की बुनियादी सुविधाएं पनहेसा,भुई, पनहेतिया में मुहैया करा दिया गया है. इन गांवों में सफलता मिलने पर जिले के अन्य गांवों की भी तस्वीर भी इसी तरह बदलने की योजना बनायी जायेगी. सात निश्चय के तहत जिले के राजगीर को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. सात निश्चय समेत सभी विकास कार्यों की समीक्षा हरदेव भवन में सीएम नीतीश कुमार करेंगे. विकास कार्यो की अद्यतन प्रगति को लेकर सभी विभागों को फॉर्मेंट में विकास रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.

हरदेव भवन समेत पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को भी एकदम से चकाचक कर दिया गया है. निश्वय यात्रा के तहत बिहारशरीफ के पुलिस लाइन में चेतना सभा को सीएम नीतीश संबोधित करेंगे. चेतना सभा स्थल को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभा स्थल पर बैरिकेडिंग से लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं. वाहनों की पार्किंग के लिए नालंदा डेयरी के खुले मैदान का प्रयोग किया जायेगा. इस स्थल पर सभी वाहनों का ठहराव होगा. बताया जाता है कि चेतना सभा स्थल पर करीब तीन हजार लोगों के बैठने के लिए कुरसी लगायी गयी है.

समीक्षा बैठक के लिए भाजपा विधायक को भी आमंत्रण : निश्चय यात्रा के दौरान होने वाली समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए बिहारशरीफ के भाजपा विधायक डॉ सुनील कुमार को भी आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. इसी प्रकार भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव को भी आमंत्रण भेजा जा रहा है.

सभा स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी : चेतना स्थल पुलिस लाइन की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी. सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया है. सभा स्थल पर जानेवाले सभी लोगों को सुरक्षा चक्र से होकर गुजरना होगा. मेन गेट से लेकर सभा स्थल तक मेटल डिटेक्टर गेट से गुजरना होगा.

चेतना सभा में इन अतिथियों को भाग लेने के लिए आमंत्रण : शैलेश कुमार प्रभारी मंत्री, श्रवण कुमार, ग्रामीण सह संसदीय कार्य मंत्री, रीना यादव, एमएलसी, हरिनारायण सिंह, विधायक, रवि ज्योति कुमार विधायक,चंद्रेसन प्रसाद विधायक, अत्रिमुन्नी उर्फ शक्ति यादव विधायक, डॉ जितेंद्र कुमार, हीरा प्रसाद बिंद एमएलसी, नीरज कुमार एमएलसी, अध्यक्ष जिला पर्षद

इन अतिथियों को भाग लेने के लिए आमंत्रण : शैलेश कुमार, प्रभारी मंत्री, श्रवण कुमार, ग्रामीण सह संसदीय कार्य मंत्री, रीना यादव,एमएलसी, हरिनारायण सिंह, विधायक, रवि ज्योति कुमार विधायक, चंद्रसेन प्रसाद विधायक, अत्रिमुन्नी उर्फ शक्ति यादव, डॉ.जितेन्द्र कुमार, विधायक, डॉ.सुनील कुमार विधायक, हीरा प्रसाद बिन्द, एमएलसी, नवल किशोर यादव, नीरज कुमार एमएलसी

जदयू कार्यकर्ता भी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे : नि›श्चय यात्रा को सफल बनाने के लिए जदयू के कार्यकर्ता भी जुटे हैं. जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा है. चेतना सभा में भाग लेने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.

हरनौत संवाददाता के अनुसार सीएम नीतीश कुमार पैतृक गांव कल्याण बिगहा में स्थित प्लस टू स्कूल में एक जनवरी को सीएम का कार्यक्रम है. एक जनवरी को ही शूटिंग रेंज का उद्घाटन भी होना है. संभावना यह भी है कि पुलिस थाना के नये भवन निर्माण का शिलान्यास हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें