बिहारशरीफ/राजगीर : निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को राजगीर के निर्माणाधीन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में छापेमारी कर पुलिस भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार रस्तोगी को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. कार्यपालक अभियंता को पटना के ठेकेदार सुनील कुमार से 30 हजार घूस लेते पकड़ा गया. पीटीसी के ठेकेदार सुनील कुमार से कार्यपालक अभियंता ने नौ लाख का चेक निर्गत करने के लिए यह राशि घूस के रूप में मांगी थी. इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी विभाग से की थी. गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार रस्तोगी के बैग से 63 हजार के पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट व 39 हजार रुपये के नये नोट बरामद किये गये हैं. छापेमारी में डीएसपी
इंजीनियर व बीइओ घूस लेते गिरफ्तार
बिहारशरीफ/राजगीर : निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को राजगीर के निर्माणाधीन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में छापेमारी कर पुलिस भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार रस्तोगी को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. कार्यपालक अभियंता को पटना के ठेकेदार सुनील कुमार से 30 हजार घूस लेते पकड़ा गया. पीटीसी के ठेकेदार सुनील कुमार से कार्यपालक […]
इंजीनियर व बीइओ घूस लेते…
महाराजा कनिष्क कुमार के अलावा सब इंस्पेक्टर शामिल थे. निगरानी की टीम गिरफ्तार अभियंता को अपने साथ पटना लेकर चली गयी है. इधर बिंद के बीइओ मंकेश्वर शर्मा को निगरानी की टीम ने बाढ़ स्टेशन के पास से एक शिक्षक से चार हजार रुपये घूस लेते हुए धर दबोचा. बीइओ एक शिक्षक से उनके काम करने के एवज में चार हजार रुपये घूस ले रहे थे. बीइओ को भी निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर गयी है. जिले के दो अधिकारियों के निगरानी के ट्रैप में आने से अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता के साथ निगरानी की टीम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement