14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, प्राथमिकी

नगरनौसा : नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर गांव में भूमि विवाद में मारपीट का एक मामला उजागर हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गांव के ही संजीत प्रसाद व परमानंद प्रसाद आपस आरी के विवाद को लेकर बहस शुरू हो गयी, जिसके पश्चात दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस मामले में […]

नगरनौसा : नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर गांव में भूमि विवाद में मारपीट का एक मामला उजागर हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गांव के ही संजीत प्रसाद व परमानंद प्रसाद आपस आरी के विवाद को लेकर बहस शुरू हो गयी, जिसके पश्चात दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई.

इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. संजीत प्रसाद ने गांव के ही परमानंद यादव एवं रामजी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उसके धेरवा खंधा खेत की आरी को काट कर अपने खेत में मिला लिया था. इस बारे में जब उसकी मां शकुंती देवी ने उन्हें जानकारी दी, तो वे अपनी मां के साथ खेत पर पहुंचे और आरी काटने को लेकर पूछा. इस पर आरोपित उग्र हो गये और उसके और उसकी मां के साथ गाली-गलौज करने लगे. बात इतनी बढ़ गयी कि आरोपितों ने पिस्तौल से उन पर हमला कर
दिया, जिससे हम दोनों बाल-बाल बच गये और घर भाग कर चले आये.
वहीं दूसरे पक्ष से परमानंद प्रसाद ने अपने लिखित प्राथमिकी में कहा कि वे अपनी खरीदारी जमीन की जुताई कर रहा था.
संजीत प्रसाद मेरे खेत का आरी काट आरी बढ़ा कर बांध लिया था, जिसको काट अपने खेतों में मिला लिये थे, तभी संजीत प्रसाद गाली- गलौज करते हुए लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे. उसी बीच बीच-बचाव करने पिता जी आये तो उनको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया तथा जान से मारने की नीयत से संजीत प्रसाद ने कमर से पिस्तौल निकाल गोली चला दी. हो- हल्ला व गोली की आवाज सुन ग्रामीण आये, तब संजीत यादव भाग गया. इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करा ली गयी है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें