13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा कॉलेज में नैक की टीम पहुंची

कॉलेज में संभावनाओं को तलाशेगी जांच टीम बिहारशरीफ : लंबे समय से नैक की मान्यता के लिए प्रयारसरत नालंदा कॉलेज में आखिरकार सोमवार को नैक की टीम जांच के लिए पहुंच ही गयी. यह जांच टीम दो दिनों तक नालंदा कॉलेज के सभी विभागों एवं यहां के संसाधनों की जांच करेगी कि असल में यह […]

कॉलेज में संभावनाओं को तलाशेगी जांच टीम
बिहारशरीफ : लंबे समय से नैक की मान्यता के लिए प्रयारसरत नालंदा कॉलेज में आखिरकार सोमवार को नैक की टीम जांच के लिए पहुंच ही गयी. यह जांच टीम दो दिनों तक नालंदा कॉलेज के सभी विभागों एवं यहां के संसाधनों की जांच करेगी कि असल में यह कॉलेज नैक की मान्यता के लिए खरा उतरती है कि नहीं.आज सुबह ठीक साढ़े नौ बजे नैक के चेयरमैन सहित तीन सदस्यीय टीम नालंदा कॉलेज कैम्पस में दस्तक दी. इस टीम में नैक के चेयरमैन के अलावे एक कॉडिनेटर व एक सदस्य हैं. इसके लिए पहले से ही कॉलेज जांच के लिए बैठी थी.कॉलेज के प्राचार्य से लेकर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी अपने-अपने विभाग में अलर्ट थे. जांच टीम देर संध्या तक कॉलेज के संसाधनों ,वर्ग संचालन से लेकर कॉलेज की व्यवस्था,वातावरण,अनुशासन सहित सारे अहम बिन्दुओं पर गहन रूप से जांच की. नालंदा कॉलेज मगध विश्वविद्यालय का सबसे प्राचीन अंगीभूत कॉलेज है.
इस कॉलेज के शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट जारी हो चुका है. इस कॉलेज में नैक की मान्यता के लिए आज से तीन वर्ष पूर्व यहां के तत्कालीन प्राचार्य डॉ.सच्चिदानंद प्रसाद सिंह ने प्रयास शुरू किया था. तब से इस कॉलेज में नैक की मान्यता के लिए जोरदार तैयारी चल रही थी. पूर्व प्राचार्य डॉ.सिंह ने नैक के मापदंडों के अनुरूप इस कॉलेज के सभी संसाधनों और व्यवस्थाओं को पूरा किया था. तत्पश्चात कॉलेज से एसएसआर रिपोर्ट यानी नैक की मान्यता के लिए जांच को तैयार हैं का प्रतिवेदन नैक को आठ माह पूर्व भेजा गया था. इसी भेजी गयी रिपोर्ट के बाद नैक की टीम ने 19-20 दिसंबर 2016 को जांच करने की तिथि तय की. आज नैक की टीम जांच के लिए पहुंची तो इस कॉलजे की नैक की मान्यता की संभावनाएं बढ़ गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें