11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कौरल से मिलान के बाद होगा जमीनों का निबंधन

बिहारशरीफ : नोटबंदी का दंश झेल रहे निबंधन विभाग का हाल इन दिनों खस्ता है. जमीन निबंधन के कार्यों में गिरावट आयी है. विभाग को राजस्व हासिल करने में जद्दोजेहद करना पड़ रहा है. ऐसे एक और नया आदेश आ गया है. जमीन निबंधन के लिए आने वाले लोगों को अब अगले दिन का इंतजार […]

बिहारशरीफ : नोटबंदी का दंश झेल रहे निबंधन विभाग का हाल इन दिनों खस्ता है. जमीन निबंधन के कार्यों में गिरावट आयी है. विभाग को राजस्व हासिल करने में जद्दोजेहद करना पड़ रहा है. ऐसे एक और नया आदेश आ गया है. जमीन निबंधन के लिए आने वाले लोगों को अब अगले दिन का इंतजार करना पड़ सकता है.

विभाग के नये आदेश के अनुसार बैंक स्कौलर मिलान के बाद ही जमीनों की जमीन कार्य को पूरा किया जायेगा. नये आदेश आने से जमीन निबंधन के लिए आने वाले लोगों को अगले दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. निबंधन शुल्क जमा बैंक में करना होता है. निबंधन शुल्क जमा होने के बाद बैंक के द्वारा हर दिन चार बजे के बाद स्कौरल कार्यालय को प्राप्त होता है. स्कौरल प्राप्त होने के बाद कार्यालय के द्वारा जमा की राशि का मिलान की जायेगी. इसके बाद देर शाम तक निबंधन अगर हो गया तो ठीक है, नहीं तो लेकिन का इंतजार करना होगा.

फर्जीवाड़ा के बाद विभाग के द्वारा निकाला गया आदेश
बैंक में निबंघन शुल्क जमा करने के बाद जमा की गयी राशि की चलान के आधार पर ही जमीन का निबंधन पहले होता है. सूबे के एक विक्रमगंज में चलान में राशि की फर्जीवाड़ा करने के लिए जमीन निबंधन किये जाने का खुलासा हुआ है. जमा की गयी चलान कर राशि में अधिक रुपये दिखाकर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है. जब ममाले की जांच हुई तो सबके होश उड़ गये . बताया जाता है इस तरह के फर्जीवाड़ के खेल में विभाग के कर्मी पर भी कार्रवाई हो चुकी है. इस तरह के मामले प्रकाश में आने के बाद विभाग ने नया आदेश जारी किया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभाग के नये आदेश के अनुसार अब बैंक स्कौरल मिलान के बाद ही जमीन का निबंधन हो सकेगा. विभाग के नये आदेश को लागू कर दिया गया है.
नीरज कुमार,अवर निबंधक नालंदा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें