बिहारशरीफ : नोटबंदी का दंश झेल रहे निबंधन विभाग का हाल इन दिनों खस्ता है. जमीन निबंधन के कार्यों में गिरावट आयी है. विभाग को राजस्व हासिल करने में जद्दोजेहद करना पड़ रहा है. ऐसे एक और नया आदेश आ गया है. जमीन निबंधन के लिए आने वाले लोगों को अब अगले दिन का इंतजार करना पड़ सकता है.
विभाग के नये आदेश के अनुसार बैंक स्कौलर मिलान के बाद ही जमीनों की जमीन कार्य को पूरा किया जायेगा. नये आदेश आने से जमीन निबंधन के लिए आने वाले लोगों को अगले दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. निबंधन शुल्क जमा बैंक में करना होता है. निबंधन शुल्क जमा होने के बाद बैंक के द्वारा हर दिन चार बजे के बाद स्कौरल कार्यालय को प्राप्त होता है. स्कौरल प्राप्त होने के बाद कार्यालय के द्वारा जमा की राशि का मिलान की जायेगी. इसके बाद देर शाम तक निबंधन अगर हो गया तो ठीक है, नहीं तो लेकिन का इंतजार करना होगा.