कार्रवाई. निरीक्षण में अनुपस्थित थे डॉक्टर व कर्मी, तीन अस्पतालों का किया निरीक्षण
Advertisement
डॉक्टर समेत तीन कर्मियों के वेतन पर रोक
कार्रवाई. निरीक्षण में अनुपस्थित थे डॉक्टर व कर्मी, तीन अस्पतालों का किया निरीक्षण मरीजों के इलाज में कोताही पर नपेंगे बिहारशरीफ : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अब पूरी तरह से होशियार हो जाएं. अगर जांच में अनुपस्थित पाये गये तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जद में […]
मरीजों के इलाज में कोताही पर नपेंगे
बिहारशरीफ : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अब पूरी तरह से होशियार हो जाएं. अगर जांच में अनुपस्थित पाये गये तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जद में आ जाएंगे. अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से जांच अभियान शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिले के तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक चिकित्सा पदाधिकारी समेत तीन स्वास्थ्य कर्मी बिना सूचना के ड्यूटी से गायब पाये गये. अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.
बिन्द पीएचसी में डॉक्टर मिले अनुपस्थित : सिविल सर्जन डॉ सिंह ने बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सचिन कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये.सीएस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ.सचिन से जवाब तलब करते हुए उनके अनुपस्थित अवधि के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी. साथ स्पष्टीकरण का जवाब शीघ्र देने को कहा है. यदि जवाब संतोषप्रद नहीं रहा तो अग्रतर कार्रवाई भी की जाएगी.उन्होंने पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया कि डॉक्टरों व कर्मियों की ओपीडी व इंडोर में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करायें. ताकि मरीजों को समय पर चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके.
खरथुआ एडिशनल पीएचसी की दो एएनएम अनुपस्थित
हरनौत पीएचसी के तहत संचालित खरथुआ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में वहां पर पदस्थापित दो एएनएम गायब पायी गईं.सीएस डॉ.सिंह ने उक्त दोनों एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही अनुपस्थित अवधि के दिन का वेतन पर रोक लगा दी है. उन्होंने हरनौत पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि समय पर कर्मियों की अस्पताल में उपस्थिति सुनिश्चित करायें.
अमावां एडिशनल पीएचसी का निरीक्षण :सिविल सर्जन डॉ.सिंह ने बताया कि अस्थावां पीएचसी के तहत अमावां एडिशनल पीएचसी का भी निरीक्षण किया.इस दौरान कर्मी उपस्थित पाये गये.
सीएस ने बताया कि यहां पर फिलहाल कोई चिकित्सक कार्यरत नहीं है. मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाया गया है. यहां पर सप्ताह में दो दिन चिकित्सक काम करेंगे. उन्होंने बताया कि सप्ताह में एक दिन अस्थावां पीएचसी प्रभारी व एक दिन आयुष चिकित्सक को अमावां एपीएचसी में ड्यूटी करने को कहा है. ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके. साथ ही अस्पताल में आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां की व्यवस्था करने की हिदायत दी है.सीएस ने कहा कि प्रभारी को यह भी निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जाय.कर्मी से लेकर डॉक्टर अस्पतालों में समय पर उपस्थित हों.इस बात पर विशेष ध्यान दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement