बिहारशरीफ : जिले के लगातार गिरते हुए तापमान को देखते हुए लोगों को ठंड से बचने और बचाने की चिंता सताने लगी है. शहर के मॉर्निंग वाक टीम भी गरीबों को ठंड से बचाने की मुहिम में जुट गया है. टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों द्वारा शहर के कई मोहल्लों में घर घर जाकर लोगों से पुराने गरम कपड़े जमा किये जा रहे हैं. इन्हें अच्छी तरह से साफ सफाई तथा पैकिंग कर पुलिस अधीक्ष कुमार आशीष के नेतृत्व में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गरीबों के बीच वितरण किया जायेगा.
मॉर्निंग वाक टीम ने जमा किये गर्म कपड़े
बिहारशरीफ : जिले के लगातार गिरते हुए तापमान को देखते हुए लोगों को ठंड से बचने और बचाने की चिंता सताने लगी है. शहर के मॉर्निंग वाक टीम भी गरीबों को ठंड से बचाने की मुहिम में जुट गया है. टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों द्वारा शहर के […]
उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में हर वर्ष देखा जाता है कि कई गरीब कम वस्त्रों के वजह से सर्दी के कारण पीडि़त होते हैं. कई बार तो गरीबों की मौत तक हो जाती है. गरीबों को ठंड से बचाना सभी जागरूक नागरिक का कर्तव्य है. इसे ध्यान में रखते हुए शहर के मॉर्निंग वाक टीम द्वारा लगातार पुराने कपड़े जमा करने की मुहिम चलाई जा रही है. कपड़े संग्रह करने में टीम के डा. अरबिंद कुमार, विनोद गुप्ता, अनिल कुमार, सुजीत कुमार, सुभाष कुमार, पंचम जी, गोपाल जी, संजय कुमार, संजीत कुमार, राजकुमार प्रसाद, श्याम कुमार आदि का सहयोग सराहनीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement