मुहिम. 242 पैक्स व छह व्यापार मंडल खरीदेंगे धान
Advertisement
जिले में धान की खरीद आज से
मुहिम. 242 पैक्स व छह व्यापार मंडल खरीदेंगे धान 1.5 लाख एमटी का है जिले का लक्ष्य बिहारशरीफ : जिले में किसानों से धान अधिप्राप्ति का कार्य गुरुवार से शुरू हो जायेगा. इसके लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियों पूरी कर ली गयी है. जिले के कुल 249 पैक्सों में से 242 पैक्स तथा 16 […]
1.5 लाख एमटी का है जिले का लक्ष्य
बिहारशरीफ : जिले में किसानों से धान अधिप्राप्ति का कार्य गुरुवार से शुरू हो जायेगा. इसके लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियों पूरी कर ली गयी है. जिले के कुल 249 पैक्सों में से 242 पैक्स तथा 16 व्यापार मंडलों में से छह व्यापार मंडलों द्वारा चालू खरीफ विपणन मौसम में किसानों से खरीदारी की जाएगी. जिले के सात पैक्सों तथा दस व्यापार मंडलों को इस वर्ष ऑडिट नहीं कराने अथवा अन्य कारणों से धान अधिप्राप्ति कार्य स वंचित कर दिया गया है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों से ऑनलाइन आवेदन देकर उनका रजिस्ट्रेशन सहकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है.
जिले के लगभग 12,500 किसान अब तक अपना ऑनलाइन रजिष्ट्रेशन करा चुके हैं. हालांकि पिछले वर्ष जिले के लगभग 25 हजार किसानों द्वारा अपनी उपज पैकस तथा व्यापार मंडलों के माध्यम से बेची गयी थी. अभी विभिन्न प्रखंडों में किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू हो जाने से किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भी तेजी आएगी. इस वर्ष जिले में धान की उपज अच्छी होने के कारण अधिप्राप्ति का लक्ष्य डेढ़ लाख एमटी पूरा करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.
अधिकारियों को प्रशिक्षण :
सहकारिता विभाग द्वारा इस वर्ष धान अधिप्राप्ति कार्य को अधिक पारदर्शी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्षों को मोबाइल एप से धान अधिप्राप्ति की इंट्री करने का निर्देश दिया जायेगा. विभाग द्वारा पहले सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा सहकारिता पदाधिकारी द्वारा पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडल के अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इससे अधिप्राप्ति कार्य सीधे बैंक से जुड़ जाएगा. अधिप्राप्ति की इंट्री डालते ही संबंधित पैक्स का ऑनलाइन एटवाइस बन जाएगा, जिसका बैंक द्वारा भुगतान कर दिया जायेगा.
छह हजार क्विंटल धान खरीदेंगे प्रत्येक पैक्स :
जिले के पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडल अध्यक्षों को औसत छह हजार क्विंटल धान की खरीद करनी है. इसके लिए पैकस अध्यक्ष एक किसान से अधिकतम 150 क्विंटल धान पैक्स तथा व्यापार मंडल के गोदामों पर ही बेचनी है. साधारण धान की कीमत 1470 रुपये प्रति क्विंटल जबकि अच्छे क्वालिटी के धान की कीमत 1510 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा जिले के सभी पैक्सों को 15 लाख रुपये का कैश क्रेडिट भी दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement