ग्रामीण विकास मंत्री ने डीआरसीसी का किया निरीक्षण
Advertisement
निरीक्षण करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, डीएम डॉ.त्याग राजन.
ग्रामीण विकास मंत्री ने डीआरसीसी का किया निरीक्षण जागरूक करने के लिए अभियान भी जारी बिहारशरीफ : शनिवार को ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, जिलाधिकारी डॉ.त्याग राजन ने डीआरसीसी का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिये. मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि युवाओं के प्रति सरकार का विशेष ध्यान है. कौशल […]
जागरूक करने के लिए अभियान भी जारी
बिहारशरीफ : शनिवार को ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, जिलाधिकारी डॉ.त्याग राजन ने डीआरसीसी का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिये. मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि युवाओं के प्रति सरकार का विशेष ध्यान है. कौशल विकास से लेकर जिला निंबधन सह परार्मश केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसके तहत युवाओं की काउंसिलिंग से लेकर कौशल विकास के प्रशिक्षण दिये जाते है. साथ ही युवाओं को हर माह बेरोजगारी भत्ता भी दिये जाते है. इसके साथ ही पढ़ाई के एजुकेशन लोन के लिए इस डीआरसीसी में आवेदन लिये जाते है.
श्री कुमार ने कहा कि एक ही कैंपर्स में युवाओं को आर्थिक हल करने की समस्या की समाधान की जाती है. डीएम डॉ. त्याग राजन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे फायदा हो इसके लिए काम किया जा रहा है. युवाओं को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाये जा रहे हैं. इस मौके पर वरीय डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार, प्रबंधक संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement