विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिनिधियों ने कहा जदयू धर्मनिरपेक्ष पार्टी
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नीतीश की ताजपोशी
राजगीर की ऐतिहासिक धरती पर रविवार को जदयू का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने आये 23 प्रदेशों के सदस्यों ने संकल्प लिया कि जदयू को देश की राजनीति के क्षितिज पर स्थापित करना है. प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धर्मनिरपेक्ष नेता हैं और वह सबको साथ लेकर चलने वाले हैं. अब वह सर्वमान्य नेता है, उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिये तैयारी करनी चाहिये.
बिहारशरीफ : विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिनिधियों ने कहा कि देश में जो राजनीतिक हालात हैं, उसके अनुसार एक नया राजनीतिक ध्रुवीकरण होना चाहिए जो पूर्ण रूप से धर्मनिरपेक्ष हो. जदयू एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार देश के सर्वमान्य नेता हैं. इनमें वह सारी क्षमता है, जो एक कुशल नेतृत्वकर्ता में होती है. इस अधिवेशन को लेकर सिर्फ राजगीर में ही नहीं, जिले के हर क्षेत्र में अधिवेशन की ही चर्चा हो रही है.
देश के बड़े नेताओं की भी नजर राजनीतिक अधिवेशन पर टिकी रही. विभिन्न दलों के नेता राजगीर में चहलकदमी करते देखे गये. वो जानने का प्रयास करते रहे कि आखिर जदयू के राष्ट्रीय अधिवेशन में क्या निर्णय लिये गये.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों का जलवा
राजगीर : कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिये रविवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षा विभाग कला पटना की टीम तथा राजगीर महोत्सव के मंच से अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले प्रसिद्ध लोक गायक सतेंद्र कुमार ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम की शुरुआत पटना की टीम के कलाकारों ने हम सब का ये अभियान है, नशा मुक्ति पैगाम है, गीत से की. जिसमें कलाकारों ने मुख्यमंत्री के शराबबंदी का गुणगान किया. तदुपरांत शिक्षा विषय पर की गयी अगली गीत की प्रस्तुति -किताबें करती है बातें, ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं बिहार के भैया बहिनियां सुनियो के गीत से लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस टीम के द्वारा अब तो कदम उठाना होगा विषय पर एक नाटक की प्रस्तुति की गयी, जिसमें शराब से प्रभावित परिवारों के घरों में लौटे खुशहाली को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम में नेताओं का लगा जमावड़ा : राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से राज्यस्तरीय नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. इसमें सांसद शरद यादव, कौशलेंद्र कुमार,
मंत्री श्रवण कुमार, एमएलसी
श्याम रजक, नीरज कुमार, रीना यादव, विधायक रवि ज्योति समेत कई वरीय नेता मौजूद थे. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बनारसी प्रसाद, नगर अध्यक्ष महमूद बक्खो, संयुक्त सचिव मनोज कुमार तांती, वरीय नेता डॉ. विपिन कुमार यादव, रोहित सिन्हा आदि कई नेता उपस्थित थे.
राजगीर के कन्वेंशन हॉल में जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की गयी. परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनकी ताजपोशी की. सदस्यों ने हाथ उठाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगायी. जदयू की दो दिवसीय परिषद की बैठक के पहले दिन रविवार की दोपहर बाद 3.50 बजे तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनके नाम का अनुमोदन सदस्यों ने किया.
पार्टी के चुनाव प्रभारी अनिल कुमार हेगड़े ने नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा की. हेगड़े ने डेलीगेटों को बताया कि नीतीश कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर पहले ही चुन लिया गया था. परिषद की बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यक्रम आयोजित कर ताजपोशी की गयी. उन्होंने सदस्यों से कहा कि नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने पर यदि किसी को आपत्ति हो, तो हाथ उठाये, लेकिन एक भी सदस्य ने विरोध में हाथ नहीं उठाया. हेगड़े ने नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष की घोषणा की. उन्हाेंने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं.
इसके बाद पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने नीतीश कुमार को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. बैठक में शामिल परिषद के सभी सदस्यों व सांसद, विधायकों आदि ने नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी,त्यागी, हरिवंश, संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ,सांसद कौशलेन्द्र कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद
जदयू ने राजनीतिक प्रस्ताव में शराबबंदी का किया समर्थन
राजगीर से मिथिलेश
राजगीर में जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार में लागू शराब बंदी और सरकार के सात निश्चय को सर्मथन दिया गया. पार्टी कि ओर से पारित राजनीतिक आर्थिक और समाजिक प्रस्ताव में शराब बंदी कि और सात निष्चय का जिक्र किया गया. प्रस्ताब में कहा गया कि शराब बंदी सरकार का ऐतिहासीक निर्णय हैं.
साथ ही महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण सड़कों का निर्माण व हर घर शौचालय योजना से राज्य कि तसबीर बदलनें कि बात कही गयी है. प्रस्ताव में कहा गया बिहार देश का सर्वाच्च विकास दर वाले राज्यों में एक है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक दशक से लगातार औसतन दस प्रतिशत जीएसडीपी विकास दर हासिल किया है.
कई सेक्टरों में यह दर प्रन्द्रह प्रतिषत से आगे गयी है ।मुख्य मंत्री नें विधि व्यवस्था में सुधार को पहली प्राथमिकता दी है और इसमें किसी प्रकार का समाझौता नहीें करनें का उदाहरण प्रस्तूत किया है।प्रस्ताब में भाजपा पर हमला करते हूये सब का साथ सब का विकास कि निंदा कि गयी और कहा गया कि यह जनता के साथ धोखा है ।भाजपा नेे घर वापसी लव जेहाद,और ब्रीफ राजनीत को बढावा देकर समाज मे तनाब पैदा कर रही है ।हाल के दिनों में दलित वर्ग पर हमले की घटना पर चिंता जाहीर करते हूये भाजपा कि निंदा कि गयी ।जदयु नें प्रस्ताब में कहा कि देष में 85 लाख रोजगार के अवसर खत्म कर दिये गये हैं और 2015 –16 में पांच प्रतिषत को भी नौकरी नहीं मिल पायी है
जदयु नें जेनेटिकली मोडिफाईड बिज का भी बिरोध किया है । जदयु नें पाकिस्तान समर्थित आतंकी घटनाओं का बिरोध किया है ।और पठानकोट व पुरी कि घटना कि निंदा की साथ हीं पार्टी नें 29 सित्म्बर को सर्किल स्टाईक के लिए केन्द्र सरकार और भारतीय सेना को बधाई दिया है । पार्टी नें कहा कि मौजूदा समय में समाजीक सौहार्द सदभावना समावेषी विकास और मानव अधारीत आर्थिक विकास कि जरूरत है ।पिछडे वर्ग ,अति पिछडेंे वर्ग , महिलाऐं ,और अल्प संख्यक वर्गों के लिए न्याय के साथ विकास की अपनी प्रतिबधता दूहराती है ।पार्टी नें प्रयावरण को भी अपनें अजेण्डे में रखा है.
सीएम ने झंडोत्तोलन कर अधिवेशन का उद्घाटन किया
राजगीर : अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में रविवार से शुरू हुए जदयू के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन कर किया. इस अवसर पर जदयू के झंडे को कन्वेंशन सेंटर के मुख्य सभागार के सामने परिसर में फहराया गया. इसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की घोषणा मुख्यमंत्री ने की. इस अवसर पर सांसद आरसीपी सिंह, विधायक रवि ज्योति कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार सहित जदयू के कई मंत्री व सांसद व देश के अलग-अलग राज्यों से आये डेलिगेट्स उपस्थित थे.
डेलीगेट्स ने उठाया लजीज व्यंजनों का लुत्फ
राजगीर. डेलिगेट्स ने पहले दिन लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया सुबह इडली बड़ा,सांभर, चटनी, पोहा, जलेबी, कचौड़ी, सब्जी के साथ ही चाय, कॉफी व दही परोसा गया. दोपहर में जीरा राइस, दाल फ्राई, हींग कचौड़ी, आलू मटर, पनीर कोफ्ता, लालकरी, चिकेन कड़ाही, फिश फ्राई, खीरा रायता,सलाद पापड़, अचार इमली की चटनी थी. वहीं शाम को खीर पूड़ी, आलू गोभी का सब्जी, मिक्सवेज, टमाटर की चटनी व कचौड़ी परोसी गयी.
वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन आज सुबह कचौड़ी, आलू मेथी, जलेबी, इडली, बड़ा, सांभर, चटनी, पोहा, ब्रेड बटर, सैंडविच, कॉर्नफ्लैक्स, दूध, ताजा फल व दही के साथ चाय कॉफी पीने के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गयी है.
पहले दिन ये रहे खास
आज होने वाले कार्यक्रम
10:30 बजे कन्वेंशन हॉल में शुरू होगा खुला अधिवेशन
10:30 बजे से 01 बजे अपराह्न तक पार्टी के कई नेता रखेंगे अपनी बात
01 बजे कन्वेंशन हॉल में कार्यक्रम का होगा समापन
01 बजे के बाद कार्यक्रम समापन के बाद से खाने-पीने की होगी व्यवस्था
भोजन के बाद डेलिगेट अपने- अपने स्थानों के लिए होंगे रवाना
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर नीतीश कुमार को अधिवेशन में सर्वसम्मति से ताजपोशी
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार गैर भाजपा मोरचा तैयार करने के लिए अधिकृत
2019 लोकसभा चुनाव के लिए जदयू को मजबूत करने पर बल व चुनाव की तैयारी और पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति
नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल बताया गया
गाइड बने सीएम, डेलीगेट्स को घुमाया
रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहभागियों, कार्यकताओं व देश के अन्य राज्यों से आये प्रतिनिधियों के साथ प्रकृति की गोद में बसा रमणीक स्थल घोड़ा कटोरा झील की सैर पर निकले. झील को इको फ्रेंडली टूरिज्म स्थल घोषित होने के नाते वे वहां बैटरी चालित वाहन से गये. वहां के दृश्य देख वे काफी प्रफुल्लित दिखे. एक गाइड की तरह मुख्यमंत्री ने घोड़ा कटोरा झील, गृद्धकूट पर्वत व भगवान बुद्ध के हो रहे विशालकाय प्रतिमा के निर्माण का प्रतिनिधियों को अवलोकन कराया.
राजगीर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा का निर्माण कर रहे कारीगरों को इसे 17 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने घोड़ा कटोरा क्षेत्र में किसी भी तरह के पोस्टर बैनर या किसी प्रचार-प्रसार की सामग्री नहीं लगाने का भी निर्देश दिया. यहां तक कि पर्यटन विभाग के भी बैनर नहीं लगाने को कहा.
उन्होंने कहा कि हर हाल में वर्ष के अंत तक घोड़ा कटोरा में भगवान बुद्ध की विशालकाय प्रतिमा का निर्माण हो जाना चाहिए. ताकि यह स्थल बौद्ध पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके. वहीं राजगीर के मृग विहार में सफारी पार्क के विस्तार पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. नीतीश कुमार रोपवे स्थल से बैट्री चालित वाहन से जल संसाधन मंत्री ललन सिंह व राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार के साथ घोड़ा कटोरा के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व घोड़ा कटोरा के मुख्य द्वार पर जिला वन पदाधिकारी रणवीर सिंह ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया.
इस अवसर पर सांसद आरसीपी सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसपी, राजगीर एसडीओ लाल ज्योति नाथ साहदेव, डीएसपी संजय कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चाय की चुस्कियों के साथ सीएम ने की सहयोगियों से गुफ्तगू
घोड़ा कटोरा भ्रमण के बाद पहाड़ी झील के समीप ही सोफे पर विराजमान होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ चाय की चुस्कियों का आनंद उठाया. इसी दौरान जहां उन्होंने जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, संचार मंत्री, पवन वर्मा, राजगीर विधायक रवि ज्योति आदि सहयोगियों को घोड़ा कटोरा पहाड़ी झील यात्रा के रूप में रेखा की जानकारी ली. उन्होंने राजगीर में पर्यटन के महत्व को लेकर घोड़ा कटोरा को इको फ्रेंडली पर्यटक स्थल बताते हुए कहा कि घोड़ा कटोरा हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़ा स्थान है, जो हमारे ऐतिहासिक व प्राकृतिक धरोहरों में शुमार है. यह जगह देखने के बाद नेता व कार्यकर्ता सभी काफी खुश दिखे.