11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने राजगीर पहुंचे 23 राज्यों के कार्यकर्ता

बिहारशरीफ(नालंदा) : जदयू के राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने जोरदार तैयारी की है. अधिवेशन को लेकर पार्टी के सांसद आरसीपी सिंह कार्यकर्ताओं के साथ लगे हुए हैं. सांसद ने बताया कि देश के 23 राज्यों से डेलिगेट शामिल हो रहे हैं. इसमें 650 सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के सभी […]

बिहारशरीफ(नालंदा) : जदयू के राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने जोरदार तैयारी की है. अधिवेशन को लेकर पार्टी के सांसद आरसीपी सिंह कार्यकर्ताओं के साथ लगे हुए हैं. सांसद ने बताया कि देश के 23 राज्यों से डेलिगेट शामिल हो रहे हैं. इसमें 650 सदस्य शामिल हैं.

इसके अलावा बिहार के सभी जिलों से करीब 1000 कार्यकर्ता भाग लेंंगे. अधिवेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद राष्ट्रीय परिषद के द्वारा अनुमोदन की प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी की जायेगी. साथ ही देश की राजनीतिक दशा और दिशा, आर्थिक, सामाजिक और आंतरिक सुरक्षा पर भी चर्चा की जायेगी. अधिवेशन में जम्मू कश्मीर, पंजाब, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से कार्यकर्ता इस शिविर में भाग लेंगे.

कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य शरद यादव, केसी त्यागी, राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, जदयू के सभी मंत्री, विधायक, एमएलसी भी भाग लेंगे.

मंच पर लगायी गयी हैं 160 लोगों के बैठने की व्यवस्था : अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में विशाल मंच बनाया गया है़ मंच पर 160 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा विशाल पंडाल लगाया गया है. इसमें कार्यकर्ताओं के लिए 1680 कुरसियां लगायी गयी हैं. कार्यक्रम स्थल के बाहर चार प्रोजेक्टर भी लगाये गये हैं.
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा सख्त, 1000 से अधिक जवान तैनात : राष्ट्रीय अधिवेशन सह राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पैरा मिलिटरी, सैप व बिहार पुलिस के जवानों को लगाया गया है. महिला पुलिस को भी जगह-जगह तैनात किया गया है. नालंदा के एसपी कुमार आशीष व राजगीर डीएसपी संजय कुमार भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं. सीएम के लिए बने आवास के बाहर दो बैरियर लगाये गये हैं. मुख्य द्वार पर बने बैरियर पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है.
मेहमानों के लिए पोहा, इडली व पंजाबी खाने का है इंतजाम
अधिवेशन में आनेवाले अतिथियों की खान-पान से लेकर ठहरने की बेहतर व्यवस्था की गयी है. मराठी पोहा से लेकर मद्रासी डिश व पंजाब का दाल मखानी का स्वाद लोग लेंगे. दोनों दिन के अलग-अलग मेनू है़ 16 अक्तूबर को नाश्ते से लेकर रात का खाना अतिथि यही करेंगे. 17 अक्तूबर की सुबह का नाश्ता व दोपहर में भोजन का इंतजाम है.
16 अक्तूबर का मेनू
ब्रेकफास्ट
इडली बड़ा, सांभर, पोहा, जलेबी, कचौड़ी, सब्जी, चाय और कॉफी
लंच
जीरा राइस, दाल फ्राइ, चना दाल, लच्छा पराठा, हींग पराठा, आलू मटर, पनीर कोफ्ता, चिकेन करी, फिश फ्राइ, खीरा रायता, इमली चटनी, सलाद, पापड़, अचार, राजभोग और इमरती
डिनर
वेज बिरयानी, चावल, दाल मखानी, रूमाली रोटी, लुची पूड़ी, आलू गोभी, मिक्स वेज, मटन करी, सलाद, बूंदी रायता चटनी, कलाकंद और गुलाब जामुन
17 अक्तूबर का मेनू
ब्रेकफास्ट
कचौड़ी आलू मेथी, जलेबी, इडली, बड़ा सांभर चटनी, ब्रेड बटर सैंडविच, कॉर्न फ्लैक्स मिल्क, ताजा फल, दही, चाय व कॉफी
लंच
चावल, अरहर दाल, मिस्सी रोटी, लुची पूड़ी, करी बड़ी, बैगन बरी, भिंडी कलौंजी, आलू कद्दु, चिकेन करी, हरी चटनी, कद्दू रायता, सलाद, पापड़, अचार व रसगुल्ला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें