बिंद : स्थानीय बिंद बाजार निवासी बृजभूषण पांडेय के पुत्र रोपन कुमार की पानी से भरे नदी में डूबने से शुक्रवार को मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए बिंद स्थित जिराइन नदी में गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. लिहाजा पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डूबने के दौरान विसर्जन जुलूस में शामिल अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया.
लेकिन गहरे पानी में चले जाने से लोगों सफलता हाथ नहीं लगी. बाद में युवक का शव ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है. यह घटना दोपहर बाद में हुई.