बिहारशरीफ : स्थानीय महात्मा गांधी रोड में सोमवार को यूटीआइ का जिला वित्तीय केंद्र का उद्घाटन किया गया. केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद महाजन ने किया. इस अवसर पर यूटीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री महाजन ने कहा कि यूटीआई देश के प्राचीनतम योजनाओं में से एक है.
पूरे देश के निवेशकों को पिछले 45 वर्षों से कई तरह के वित्तीय प्लानिंग में सहयोग एवं समृद्धि प्रदानकर रही है. यूटीआई के संपर्क प्रबंधक संजय कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक सोमनाथ घोष ने निवेशकों को उनके आवश्यकता के अनुरूप चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया. इस मौके पर विकास सहायक मोख्तार आलम सहित सभी वित्तीय सलाहकार मौजूद थे.