10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किला मैदान में बना हेलीपैड ट्रायल में उतरा हेलीकॉप्टर

जगीर के किला मैदान में लैंैड करता हेलीकॉप्टर. राजगीर (नालंदा) : अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के द्वारा अंतराष्ट्रीय कन्वेंसन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी आठ सितंबर को आयेंगे. उनके साथ बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी होंगे. वे विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तीन बजे से […]

जगीर के किला मैदान में लैंैड करता हेलीकॉप्टर.

राजगीर (नालंदा) : अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के द्वारा अंतराष्ट्रीय कन्वेंसन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी आठ सितंबर को आयेंगे. उनके साथ बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी होंगे. वे विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तीन बजे से शिरकत करेंगे. 2:50 बजे नका हेलीकॉप्टर किला मैदान में लैंड करेगा. किला मैदान से वे सीधे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंसन सेंटर आयेंगे.
कन्वेंसन सेंटर पहुंच कर सबसे पहले वे नालंदा विश्वविद्यालय के ओर से लगाये गये एक्जिवेशन का अवलोकन करेंगे. यह एक्जिवेशन जीरो नेट पर बनने वाले विश्वविद्यालय का होगा. उक्त जानकारी नालंदा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के चंद्रमूर्ति ने मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के मंचासीन होने के साथ ही राष्ट्रीय गान बजाया जायेगा. इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति गोापा सभरबार बेलकम भाषण करेगीं. फिर विश्वविद्यालय के द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस परिसर के मिट्टी से निर्मित ईंट को उन्हें मोमेटों के रूप में भेंट किया जायेगा. इसके बाद वे विश्वविद्यालय के छात्रों और फैक्लटी से मुलाकात करेंगे.
उन्होंने कहा कि अभी यहां भारत सहित कई अन्य देशों के विद्यार्थी और फैक्लटी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि यह एक औपचारिक भेंट वार्ता है. इस एक घंटा के कार्यक्रम के दौरान वे यहां हाई टी भी लेंगे. फिर यहां से उनका काफिला प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो जायेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन भी उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर काफी चुस्त दुरुस्त नजर आ रही है. राजगीर के किला मैदान से लेकर कन्वेंसन सेंटर और नालंदा खंडहर तक बैरिकेटिंग किया गया है.
हेलीकॉप्टर ने लिया ट्रायल:
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर यहां के किला मैदान में बनाये गये तीनों हेलीपैड पर बारी-बारी से सेना का हेलीकॉप्टर लैंड कर ट्रायल लिया गया. इस अवसर पर राजगीर अनुमंडलाधिकारी लाल ज्याति नाथ साहदेव, डीसीएलआर प्रभात कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
अंतरराष्ट्रीय कन्वेंसन सेंटर में आठ को आयेंगे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें