13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची की बलि देने का आरोपित दोषी करार

चाचा-चाची समेत दादी व ओझा को उम्र कैद पुत्र प्राप्ति की लालसा में बलि देने का मामला बिहारशरीफ. जिला न्यायालय के तृतीय एडीजे राजेश कुमार पांडेय ने भतीजी की हत्या करने के दोषी करार किये गये चाचा रंजीत पटेल, चाची सुधा देवी, दादी कलावती देवी तथा ओझा लाल बाबा को आजीवन कारावास की सजा दी. […]

चाचा-चाची समेत दादी व ओझा को उम्र कैद
पुत्र प्राप्ति की लालसा में बलि देने का मामला
बिहारशरीफ. जिला न्यायालय के तृतीय एडीजे राजेश कुमार पांडेय ने भतीजी की हत्या करने के दोषी करार किये गये चाचा रंजीत पटेल, चाची सुधा देवी, दादी कलावती देवी तथा ओझा लाल बाबा को आजीवन कारावास की सजा दी. प्रत्येक को दस हजार रुपये जुर्माना, जिसे न अदा करने पर चार माह का अतिरिक्त कारावास की भी सजा दी. इसके अलावा षडयंत्रण करने की धारा 201 के तहत 7 वर्ष कारावास के साथ प्रत्येक पर 10 हजार रुपये जुर्माना, जिसे अदा न करने पर चार माह का अतिरिक्त कारावास की सजा दी. दोनों सजाएं एक साथ चलेगी.
सत्र परिवाद संख्या 24/15 के विचारण के दौरान सजा निर्धारण पर एपीपी महेश सिंह यादव व कनीय मनोज कुमार ने अभियोजन पक्ष से बहसोपरांत सजा का निर्धारण किया जा सका. सभी आरोपी व पीडि़त सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूर नगर निवासी है. ज्ञात है कि आरोपितों ने मिल कर एक बड़ी पहाड़ी निवासी ओझा लाल बाबा के सुझाव व सलाह पर पुत्र प्राप्ति की लालसा में षडयंत्र कर अपनी बालिका को गायब कर दिया. बालिका आरोपी रंजीत पटेल के सगे भाई राजीव पटेल की पुत्री थी.
05 वर्षीय पीडि़त बच्ची के सगे चाचा रंजीत पटेल सहित चाची, दादी ने मिल कर 07 अप्रैल 2014 को शाम में घर के बाहर खेल रही थी. पीडि़त के पिता राजीव पटेल की सूचना पर सोहसराय थाना के तहत अपहरण का आरोप दर्ज किया गया था. इसी दिन रात्रि में इन सभी ने मिल कर बच्ची की हत्या कर दी थी.
हत्या करने के बाद आरोपितों ने बच्ची को बक्से में बंद कर दिया और मौका पाकर शव को बाहर कुएं में फेंक दिया. बदबू आने पर लोगों ने देखा कि बच्ची का शव है. पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपियों के घर की भी तलाशी ली. घर में आरोपियों के पास बच्ची का चप्पल तथा अन्य सामान भी बरामद हुआ. घटना में शामिल चारों आरोपियों को तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें