बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास अज्ञात वाहन के धक्के से अनुमंडल में पदस्थापित पुलिस कर्मी ललन तिवारी की मौत सोमवार को हो गयी. हिलसा में सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को देखते हुए उनको स्थानीय पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्त किया गया था. वे साइकिल पर सवार होकर पुलिस लाइन जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार कर फरार हो गये.
इस हादसे में पुलिस कर्मी ललन तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक पुलिस कर्मी ललन तिवारी पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना के माधोपुर -फुलवरिया गांव के रहने वाले थे. वे काफी दिनों से जिले में पदस्थापित थे. सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मी की दर्दनाक मौत से जिले के पुलिस कर्मियों में मातम पसर गया है.