नगरनौसा : स्थानीय प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतर्गत प्रखंड के सभी नौ पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना को ले सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है. प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 7091 परिवारों का सर्वेक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें प्रखंड के अरियावां पंचायत में कुल 1032 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है. जिसमें अनुसूचित जाति 355 व सामान्य जाति 677 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा.
इसी प्रकार खजुरा पंचायत में कुल 835 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति 224 व सामान्य जाति 611 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. कछियावां पंचायत में कुल 468 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति 180 व सामान्य जाति 288 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. दामोदरपुर बलधा पंचायत में कुल 808 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है. जिसमें अनुसूचित जाति 271 व सामान्य जाति 537 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. नगरनौसा पंचायत में कुल 968 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है,
जिसमें अनुसूचित जाति 324 अनुसूचित जनजाति 2 व सामान्य जाति 642 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा, कैला पंचायत में कुल 903 परिवारों का सर्वेक्षण किया जानाहै, जिसमें अनुसूचित जाति 321 व सामान्य जाति 582 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. गोराइपर पंचायत में कुल 711 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति 200 व सामान्य जाति 511 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. भूतहाखाड़ पंचायत में कुल 615 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति 156 व सामान्य जाति 459 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. रामपुर पंचायत में कुल 751 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति 219 व सामान्य जाति 532 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा.