बिहारशरीफ : बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को संघ कार्यालय सदर अस्पताल में हुई. बैठक की अध्यक्षता राधा रमन सिंह ने की. इस अवसर पर संघ के जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा कि संघ का नौंवा जिला सम्मेलन 14 अगस्त को होगा. सम्मेलन जिला संघ कार्यालय बिहारशरीफ में किया जायेगा. संघ के सदस्य इस सम्मेलन को सफल बनाने में जुट जाएं.
सम्मेलन में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके लिए स्वागत समिति का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि संघ के सदस्य सम्मेलन को एेतिहासिक बनाने के लिए आज से तैयारी में लग जाएं. सदस्यों के सहयोग से ही जिलास्तर से लेकर राज्यस्तर तक आंदोलन को अब तक सफल बनाया जा सका है. अतएव इस सम्मेलन को भी एेतिहासिक बनाने का काम करें. इस अवसर पर अरविंद कुमार, उषा कुमारी,घनश्याम प्रसाद वर्मा,वृजनंदन प्रसाद,
प्रहलाद शर्मा,कांति कुमारी, प्रमोद कुमार, ओंकारनाथ,वीरेन्द्र कुमार गुप्ता,पवन कुमार जैन,अनिल कुमार मिश्र,सुबोध कुमार,जगतनारायण सिंह,रंजीत पासवान,सरोज कुमारी सहित दर्जनों लोगों ने नवम जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किये.