जीप की लाइट से पुलिस ने बाइक की पहचान कर की गिरफ्तारी
Advertisement
पुलिस गश्ती दल पर फायरिंग, एक धराया
जीप की लाइट से पुलिस ने बाइक की पहचान कर की गिरफ्तारी छह-सात की संख्या में थे अपराधी बिहारशरीफ : पुलिस की गश्ती दल पर फायरिंग करने वालों में से एक अपराधी को मानपुर पुलिस ने धर-दबोचा है. गिरफ्तार युवक रविंद्र यादव उर्फ नाटा,गोगरी गांव का रहने वाला है. इसकी जानकारी देते हुए मानपुर के […]
छह-सात की संख्या में थे अपराधी
बिहारशरीफ : पुलिस की गश्ती दल पर फायरिंग करने वालों में से एक अपराधी को मानपुर पुलिस ने धर-दबोचा है. गिरफ्तार युवक रविंद्र यादव उर्फ नाटा,गोगरी गांव का रहने वाला है. इसकी जानकारी देते हुए मानपुर के थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुसहरी टाड़ा पर गांव के पास स्थित पुलिया के पास पुलिस की गश्ती दल पर रविंद्र यादव व उसके साथियों ने फायरिंग की थी. पुलिस गश्ती दल रात्रि में उस रास्ते से गुजर रही थी.
इसी दौरान पुलिया के पास बाइक खड़ी कर छह-सात युवकों को बैठे हुए देखा. गश्ती पुलिस को अपराधी होने का शक होने पर इन युवकों को डांट-फटकार कर वहां से भगा ही रही थी कि पुलिस दल पर फायरिंग करते हुए वे लोग भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इन बाइक सवारों को खदेड़ना शुरू किया.
सभी बाइक सवार अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये, मगर पुलिस ने गश्ती जीप की लाइट में बाइक का नंबर नोट कर लिया. नंबर देख पुलिस ने उन अपराधियों की पहचान कर ली थी. शुक्रवार की रात्रि में टाड़ा पर गांव से रविंद्र यादव उर्फ नाटा को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रविंद्र यादव के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि रविंद्र यादव के फरार अन्य साथियों का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement