हादसा. आइसक्रीम विक्रेता को बस ने मारी ठोकर, जख्मी
Advertisement
आक्रोशितों ने जाम की सड़क
हादसा. आइसक्रीम विक्रेता को बस ने मारी ठोकर, जख्मी स्थानीय कॉलेज मोड़ के पास हुआ हादसा बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र के बारादरी कॉलेज मोड़ के पास बुधवार को आइसक्रीम बेच रहे मो. कासिम को बस ने टक्कर मार दी. इस घटना में आइसक्रीम ठेला उलट गया और मो. कासिम जख्मी हो गये. घायल मो. […]
स्थानीय कॉलेज मोड़ के पास हुआ हादसा
बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र के बारादरी कॉलेज मोड़ के पास बुधवार को आइसक्रीम बेच रहे मो. कासिम को बस ने टक्कर मार दी. इस घटना में आइसक्रीम ठेला उलट गया और मो. कासिम जख्मी हो गये. घायल मो. कासिम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने कॉलेज मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया. बताया जाता है कि स्थानीय बैगनाबाद मोहल्ला निवासी मो. कासिम कॉलेज मोड़ के पास ठेला पर आइसक्रीम बेच रहा था. इसी दौरान बरबीघा की ओर से आ रही बस ने टक्कर मार दी.
इस घटना में आइसक्रीम ठेला उलट गया और मो. कासिम जख्मी हो गया. घायल मो. कासिम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने कॉलेज मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर बिहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर नाराज लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाने की कोशिश की.
काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाने में उन्हें सफलता मिली है. पुलिस ने दोषी बस कर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर नाराज लोगों का गुस्सा शांत हुआ. जाम के कारण करीब एक घंटे तक बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement