13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG ! बिहार पंचायत चुनाव में मुर्दों ने भी किया मतदान, पढ़ें

बिहारशरीफ: मुर्दों ने भी वोटिंग की. यह सुनने में अटपटा लगता है, लेकिन पंचायत चुनाव में ऐसा हुआ है. इसको लेकर रनर प्रत्याशी ने बिहारशरीफ कोर्ट में मुकदमा किया है. पंचायत चुनाव में मृतकों के नाम पर फर्जी वोटिंग व धांधली किये जाने को लेकर गिरियक प्रखंड के प्यारेपुर पंचायत की राजकुमारी देवी ने कोर्ट […]

बिहारशरीफ: मुर्दों ने भी वोटिंग की. यह सुनने में अटपटा लगता है, लेकिन पंचायत चुनाव में ऐसा हुआ है. इसको लेकर रनर प्रत्याशी ने बिहारशरीफ कोर्ट में मुकदमा किया है. पंचायत चुनाव में मृतकों के नाम पर फर्जी वोटिंग व धांधली किये जाने को लेकर गिरियक प्रखंड के प्यारेपुर पंचायत की राजकुमारी देवी ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. राजकुमारी देवी मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ी थीं और आठ वोटों से हार गयी थीं.

मृतकों ने भी किया मतदान

उनका आरोप है कि मतदान केंद्र 60 के क्रमांक संख्या 993, द्वारिका चौधरी, पिता दाहू चौधरी, मतदान केंद्र संख्या 61, क्रमांक संख्या 18, साबू देवी, क्रमांक संख्या 42, विशेश्वर चौधरी, क्रमांक संख्या 52, विंदेश्वर मांझी, क्रमांक संख्या 73, मारो देवी, क्रमांक संख्या 148, धानो देवी, क्रमांक संख्या 201, सानिया देवी समेत कई लोग जो मर चुके हैं, उनके नाम पर भी फर्जी वोटिंग की गयी. मतदान केंद्रों पर इनके नाम से लोगों ने फर्जी मतदान किया जिसकी वजह से उनकी हार हुई. कोर्ट में उन्होंने इस मामले से संबंधित सभी विवरण सौंपे हैं. राजकुमारी देवी ने कोर्ट में गुहार लगाकर पूरे मामले की जांच की मांग कर रही हैं.

पोलिंग एजेंट को पीटकर भगाने का भी आरोप

राजकुमारी देवी ने यह भी आरोपलगाया है कि मतदान के दिन हमारेे पोलिंग एजेंट को भी मारपीट कर भाग दिया गया था. उनका कहना है कि मुखिया पद के लिए 4160 मतपत्र मतगणना के समय पेटी से निकला था, जिसमें 247 प्रतिक्षेपित मत पत्र था. जबदोबारामतदान कराया गया, तो मतों की संख्या 4174 पायी गयी. इनमें प्र्रतिक्षेपित मतों की संख्या 276 पायी गयी थी. इस प्रकार पुनर्मतदान के समय 14 मत अधिक पाये गये. दायर किये गये मामले में उन्होंने आरोप लगाया है कि मतगणना में भ्रष्ट आचरण का भी प्रयोग किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें