बिहारशरीफ : सदर प्रखंड के नाजिर चक्रधारी प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नाजिर पर महत्वपूर्ण कागजातों को जला देने का आरोप लगाते हुए लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाजिर को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को पटना से आयी स्पेशल फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर आग लगने के कारणों की जांच की. फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने कुछ साक्ष्य भी इकट्ठा किये हैं.
घटना की जानकारी देते हुए सदर प्रखंड के बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11:45 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली की नाजिर ऑफिस से धुआं निकल रहा है. इसके बाद जब वह कार्यालय पहुंचे, तो आग लगा देखा. खिड़की, दरवाजा पूरी तरह से बंद था और अंदर से धुआं बाहर आ रहा था. कार्यालय को खोल कर स्थानीय लोगों के सहयोग से काबू पाया. बीडीओ ने बताया कि सबसे अंत में