13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों को दिये कई टिप्स

पहल. एक साल तक कालाजार ग्रस्त क्षेत्र की करें मॉनीटरिंग केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचकर कालाजार प्रभावित एरिया का दौरा कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान टीम के अधिकारी ने जिला मलेरिया-कालाजार विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. केंद्रीय टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का लिया […]

पहल. एक साल तक कालाजार ग्रस्त क्षेत्र की करें मॉनीटरिंग

केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचकर कालाजार प्रभावित एरिया का दौरा कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान टीम के अधिकारी ने जिला मलेरिया-कालाजार विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिये.
केंद्रीय टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
नूरसराय,इस्लामपुर व एकंगरसराय का किया दौरा
बिहारशरीफ : जिस एरिया में पिछले एक साल में कालाजार के मरीज पाये गये हैं उस क्षेत्र का अगले एक साल तक गहन रूप से मॉनिटरिंग करें. ताकि कालाजार की बीमारी पर पूरी तरह से काबू पायी जा सके. यह हिदायत केन्द्रीय टीम के अधिकारी ने जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को दी. केन्द्रीय टीम दो दिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचकर कालाजार प्रभावित एरिया का दौरा कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान टीम के अधिकारी ने जिला मलेरिया-कालाजार विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. कालाजार से बचाव के बारे में आवश्यक टिप्स बताये.
नेशनल वेक्टर वार्न डिजीज कंट्रोल के सलाहकार डॉ. कौशल कुमार ने नालंदा में दो दिनों तक रहकर कालाजार की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. केन्द्रीय टीम के अधिकारी डाॅ कुमार ने जिले के तीन प्रखंडों का बुधवार को दौरा कर कालाजार बीमारी का प्रसार की अद्यतन स्थिति का जायजा लेकर संबंधित क्षेत्रों के पीएचसी प्रभारियों एवं केटीएस को कई दिशा निर्देश दिये.
उन्होंने एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंचकर वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व केटीएस के साथ बैठक कर कालाजार बीमारी की रोकथाम व इस बीमारी से लोगों के बचाव के बारे में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इससे पहले उन्होंने एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत अतराम चक गांव का दौरा किया. एक साल पहले इस गांव में कालाजार के बीमारी से पीड़ित मरीज की पहचान हुई थी.
गांव के लोगों से मिलकर कालाजार से बचाव के बारे में जानकारी दी. साफ-सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा. इसी प्रकार नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत बाराखुर्द गांव का भी दौरा किया. इस गांव में भी पिछले साल मरीज मिले थे. साथ ही, इस साल कालाजार से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव किया गया था. पिछल माह किये गये छिड़काव के बारे में भी लोगों से जानकारी प्राप्त की.
जिले में अब तक कालाजार के चार मरीज मिले
चालू वित्तीय वर्ष में जिले में अब तक तीन प्रखंडों में कालाजार के मरीज मिल चुके हैं. इन तीन प्रखंडों में कालाजार के चार मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिसमें से सबसे अधिक हिलसा प्रखंड में कालाजार के दो मरीज मिल चुके हैं.इसके अलावा इस्लामपुर एवं नगरनौसा प्रखंड में भी कालाजार के नये मरीज प्रतिवेदित हुए हैं.
नगरनौसा प्रखंड के नगरनौसा में एक,इस्लामपुर के मखदुमपुर गांव में एक तथा हिलसा के धरमपुर तथा महमदपुर में एक-एक मरीज मिले हैं. इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार सिन्हा, जिला कालाजार की सलाहकार रीना कुमारी, मलेरिया इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार आदि शामिल थे.
भोलापुर गांव का भी केंद्रीय टीम ने किया दौरा
नेशनल वेक्टर वार्न डिजीज कंट्रोल के सलाहकार डाॅ कौशल कुमार ने इस्लामपुर प्रखंड के भोलापुर गांव का दौरा किया. इस दौरान वहां के ग्रामीणों से बातचीत की. साथ ही, कालाजार के बारे में जानकारी ली. इस साल भोलापुर गांव में कालाजार बीमारी अब तक दस्तक नहीं दे सकी है. यह जिला मलेरिया विभाग की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि पिछले साल नालंदा जिले में कालाजार के 81 मरीज पाये गये थे. इन 81 मरीजों में से आधा से अधिक मरीज इस्लामपुर प्रखंड में चिहिंत हुए थे ,उसमें से सबसे ज्यादा भोलापुर गांव में ही 36 कालाजार के मरीज पाये गये थे.
इसी के मद्देनजर केन्द्रीय टीम के अधिकारी इस बार कालाजार की भोलापुर में क्या स्थिति है. इसकी जानकारी लेने पहुंचे. टीम जब वहां पहुंची और और लोगों से बातचीत के बाद पता चला की इस बार भोलापुर गांव कालाजार से पूरी तरह से सुरक्षित है तो उन्होंंेने पूरी तरह से संतोष जताया और जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की इस उपलब्धि की सराहना की .
मालूम हो कि पिछले साल बड़ी संख्या में भोलापुर गांव में कालाजार के मरीज मिलने के बाद भी केंद्रीय टीम स्थिति का जायजा लेने आयी थी. इस बार जब गांव टीम पहुंची और कालाजार के एक भी मरीज भोलापुर में नहीं मिलने पर संतोष जताया. टीम के अधिकारी ने भोलापुर के ग्रामीणों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. ताकि बालू मक्खी की उत्पति नहीं हो सके. साफ-सफाई रहने से लोग स्वस्थ रहेंगे. इस दौरान इस्लामपुर के प्रभारी व जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस गांव का भी अगले एक साल तक पूरी तरह से मॉनिटरिंग करते रहें.
जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों को दिये टास्क
टीम के अधिकारी डाॅ कुमार ने दौरे के पहले दिन जिला मलेरिया -कालाजार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बीमारी की रोकथाम के लिए रणनीति बनायी. साथ ही कालाजार से बचाव के लिए पिछले दिनों जिले के 12 प्रखंडों के 41 गांवों में किये गये डीटीटी छिड़काव की उपलब्धि की समीक्षा की. उन्होंने पीएचसी वार छिड़काव की समीक्षा की. साथ ही कार्यालय के वार्षिक कार्यों व उपलब्धि की बारी -बारी से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिला मलेरिया पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस क्षेत्र में कालाजार के मरीज प्रतिवेदित होंगे. उस क्षेत्र पर पूरी तरह से गहन निगरानी रखेंगे. साथ ही चिहिंत होने वाले मरीजों का तुरंत चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें